ETV Bharat / state

हुस्न के जाल में फंसते दिग्गज! अब पूर्व मुख्य सचिव की भूमिका संदिग्ध - पीड़िता मोनिका यादव

हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता और विजय जैन के वकील की ओर से क्रॉस एग्जामिनेशन मोनिका यादव का किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों के अधिवक्ता ने पूर्व मुख्य सचिव की कथित भूमिका के बारे में कई सवाल किए.

Honey Trap Case
हनी ट्रैप मामला
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 6:45 AM IST

भोपाल। राजधानी में सीआईडी ने हनी ट्रैप मामले में मानव तस्करी का केस पीड़िता मोनिका यादव की ओर से दर्ज किया था. इस मामले में अब लगातार सुनवाई जारी है. वहीं आरोपी श्वेता और विजय जैन के वकील की ओर से क्रॉस एग्जामिनेशन मोनिका यादव का किया गया. इस मामले में श्वेता और विजय जैन के अधिवक्ता द्वारा शाम 6 बजे तक क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया.

पूर्व मुख्य सचिव आरएस मोहंती की भूमिका पर किए सवाल खड़े
उन्होंने इस प्रकरण में पूर्व मुख्य सचिव आरएस मोहंती की कथित भूमिका के बारे में कई सवाल पीड़िता से किए. पीड़िता से कई दफा पूछा गया कि पूर्व मुख्य सचिव की भी इस मानव तस्करी में भूमिक है, तो पीड़िता ने स्पष्ट तौर पर पूर्व मुख्य सचिव आरएस मोहंती की किसी भी घटना से इनकार कर दिया. उसने उन्हें पहचानने तक से इनकार कर दिया. वहीं आरोपी श्वेता और विजय जैन के वकील ने फरियादी से पूछा कि आरएस मोहंती की कोई वीडियो बनी थी, तो पीड़िता ने इससे भी इनकार कर दिया. वहीं मोनिका यादव से किए गए प्रति परीक्षण में वह अपने पूर्व के बयान पर ही खड़ी रही. किसी भी प्रकार का घोर विरोधाभास उत्पन्न नहीं हुआ.

हनी ट्रैप मामला: मोनिका को राजगढ़ लेकर पहुंची इंदौर पुलिस, पिता ने कही बेटी को नौकरी का झांसा देकर गुमराह करने की बात

मोनिका यादव ने आरोपियों में लिए पुराने नाम
मोनिका यादव ने फिर श्वेता और विजय जैन का नाम ही दोहराया. कोर्ट ने अब आरोपी आरती के वकील द्वारा प्रति परीक्षण के लिए 22 अप्रैल की तिथि निश्चित की है. अभी तक श्वेता और विजय जैन के वकील द्वारा प्रति परीक्षण किया जा रहा था. वहीं पीड़िता को उज्जैन सेंट्रल जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं. उसकी ओर से अधिवक्ता यावर खान और एसआईटी की ओर से अपर लोक अभियोजक सतीश सिमैया ने पैरवी की.

भोपाल। राजधानी में सीआईडी ने हनी ट्रैप मामले में मानव तस्करी का केस पीड़िता मोनिका यादव की ओर से दर्ज किया था. इस मामले में अब लगातार सुनवाई जारी है. वहीं आरोपी श्वेता और विजय जैन के वकील की ओर से क्रॉस एग्जामिनेशन मोनिका यादव का किया गया. इस मामले में श्वेता और विजय जैन के अधिवक्ता द्वारा शाम 6 बजे तक क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया.

पूर्व मुख्य सचिव आरएस मोहंती की भूमिका पर किए सवाल खड़े
उन्होंने इस प्रकरण में पूर्व मुख्य सचिव आरएस मोहंती की कथित भूमिका के बारे में कई सवाल पीड़िता से किए. पीड़िता से कई दफा पूछा गया कि पूर्व मुख्य सचिव की भी इस मानव तस्करी में भूमिक है, तो पीड़िता ने स्पष्ट तौर पर पूर्व मुख्य सचिव आरएस मोहंती की किसी भी घटना से इनकार कर दिया. उसने उन्हें पहचानने तक से इनकार कर दिया. वहीं आरोपी श्वेता और विजय जैन के वकील ने फरियादी से पूछा कि आरएस मोहंती की कोई वीडियो बनी थी, तो पीड़िता ने इससे भी इनकार कर दिया. वहीं मोनिका यादव से किए गए प्रति परीक्षण में वह अपने पूर्व के बयान पर ही खड़ी रही. किसी भी प्रकार का घोर विरोधाभास उत्पन्न नहीं हुआ.

हनी ट्रैप मामला: मोनिका को राजगढ़ लेकर पहुंची इंदौर पुलिस, पिता ने कही बेटी को नौकरी का झांसा देकर गुमराह करने की बात

मोनिका यादव ने आरोपियों में लिए पुराने नाम
मोनिका यादव ने फिर श्वेता और विजय जैन का नाम ही दोहराया. कोर्ट ने अब आरोपी आरती के वकील द्वारा प्रति परीक्षण के लिए 22 अप्रैल की तिथि निश्चित की है. अभी तक श्वेता और विजय जैन के वकील द्वारा प्रति परीक्षण किया जा रहा था. वहीं पीड़िता को उज्जैन सेंट्रल जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं. उसकी ओर से अधिवक्ता यावर खान और एसआईटी की ओर से अपर लोक अभियोजक सतीश सिमैया ने पैरवी की.

Last Updated : Apr 2, 2021, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.