भोपाल। मंगोलिया के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राजधानी के श्यामला हिल्स इलाके में स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया. जहां संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.
और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल को जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण कराया. मंगोलिया प्रतिनिधि-मण्डल ने संग्रहालय की दीर्घाओं में संरक्षित कलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि, संग्रहालय की सभी कलाकृतियां बहुत ही आकर्षक हैं. जनजातीय कलाकारों की बनाई इन कलाओं से बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
मंगोलिया के प्रांतीय गवर्नर ने कहा कि, संग्रहालय की कलाकृतियां यह एहसास कराती हैं कि मनुष्य और प्रकृति के बीच एक गहरा जुड़ाव है, बस हमें इस जुड़ाव को महसूस करते हुए प्रकृति के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए. मंगोलिया से आए प्रतिनिधि मंडल को जनजातीय संग्रहालय में 'लिखन्दरा' दीर्घा में भील समुदाय की युवा चित्रकार शरमा बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी भी दिखाई गई. संस्कृति मंत्री ने प्रतिनिधि-मण्डल को दुर्गाबाई व्याम के चित्रों का सृष्टि चित्र एल्बम और संग्रहालय पुस्तिका भेंट की.