ETV Bharat / state

मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल ने किया जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ रहीं मौजूद - Bhopal News, Tribal Museum Bhopal

मंगोलिया के प्रतिनिधि मण्डल ने भोपाल के श्यामला हिल्स में स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ भी मौजूद रहीं.

Mongolia delegation visited bhopal Tribal Museum
मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल ने किया जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 2:48 PM IST

भोपाल। मंगोलिया के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राजधानी के श्यामला हिल्स इलाके में स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया. जहां संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल ने किया जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण

और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल को जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण कराया. मंगोलिया प्रतिनिधि-मण्डल ने संग्रहालय की दीर्घाओं में संरक्षित कलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि, संग्रहालय की सभी कलाकृतियां बहुत ही आकर्षक हैं. जनजातीय कलाकारों की बनाई इन कलाओं से बहुत कुछ सीखा जा सकता है.

मंगोलिया के प्रांतीय गवर्नर ने कहा कि, संग्रहालय की कलाकृतियां यह एहसास कराती हैं कि मनुष्य और प्रकृति के बीच एक गहरा जुड़ाव है, बस हमें इस जुड़ाव को महसूस करते हुए प्रकृति के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए. मंगोलिया से आए प्रतिनिधि मंडल को जनजातीय संग्रहालय में 'लिखन्दरा' दीर्घा में भील समुदाय की युवा चित्रकार शरमा बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी भी दिखाई गई. संस्कृति मंत्री ने प्रतिनिधि-मण्डल को दुर्गाबाई व्याम के चित्रों का सृष्टि चित्र एल्बम और संग्रहालय पुस्तिका भेंट की.

भोपाल। मंगोलिया के एक प्रतिनिधि मण्डल ने राजधानी के श्यामला हिल्स इलाके में स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया. जहां संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.

मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल ने किया जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण

और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल को जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण कराया. मंगोलिया प्रतिनिधि-मण्डल ने संग्रहालय की दीर्घाओं में संरक्षित कलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि, संग्रहालय की सभी कलाकृतियां बहुत ही आकर्षक हैं. जनजातीय कलाकारों की बनाई इन कलाओं से बहुत कुछ सीखा जा सकता है.

मंगोलिया के प्रांतीय गवर्नर ने कहा कि, संग्रहालय की कलाकृतियां यह एहसास कराती हैं कि मनुष्य और प्रकृति के बीच एक गहरा जुड़ाव है, बस हमें इस जुड़ाव को महसूस करते हुए प्रकृति के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए. मंगोलिया से आए प्रतिनिधि मंडल को जनजातीय संग्रहालय में 'लिखन्दरा' दीर्घा में भील समुदाय की युवा चित्रकार शरमा बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी भी दिखाई गई. संस्कृति मंत्री ने प्रतिनिधि-मण्डल को दुर्गाबाई व्याम के चित्रों का सृष्टि चित्र एल्बम और संग्रहालय पुस्तिका भेंट की.

Intro:( रेडी टू अपलोड )

मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल ने किया जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण , संग्रहालय में मौजूद कलाकृतियों को देख हुए अभिभूत

भोपाल | मंगोलिया के चीफ ऑफ केबिनेट सेक्रेट्रिएट मंत्री ओयूनरडेन लुवासनमसराल और प्रतिनिधि-मण्डल ने श्यामला हिल्स स्थित जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण किया . प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने उनका यहां आने पर प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत किया है . इस दौरान उन्होंने संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ मंगोलिया के प्रतिनिधिमंडल को जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण कराया .

Body:मंगोलिया प्रतिनिधि-मण्डल ने संग्रहालय की दीर्घाओं में संरक्षित कलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि संग्रहालय की सभी कलाकृतियां बहुत ही आकर्षक है . जनजातीय कलाकारों की बनाई इन कलाओं से बहुत कुछ सीखा जा सकता है . मंगोलिया के प्रांतीय गवर्नर ने कहा कि संग्रहालय की कलाकृतियां यह एहसास कराती है कि मनुष्य और प्रकृति के बीच एक गहरा जुड़ाव है , बस हमें इस जुड़ाव को महसूस करते हुए प्रकृति के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए .
जनजातीय संग्रहालय के अधिकारियों ने मंगोलिया से आए प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर हजारों कलाकृतियां भारतीय संस्कृति को परिभाषित करती है . यह सभी कलाकृतियां जनजातीय कलाकारों के द्वारा यहीं पर बनाई गई है . जनजातीय संग्रहालय में वर्षभर भारतीय संस्कृति को लोगों से रूबरू कराने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लगातार आयोजित होते रहते हैं , इसके अलावा यहां पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाती है .
उन्होंने बताया कि यहां पर मंगोलिया से भी कलाकार कई बार प्रस्तुति देने के लिए आ चुके हैं , जनजातीय संग्रहालय विश्व की संस्कृति को एक मंच प्रदान करता है . वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें विश्व स्तरीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है . इस तरह के आयोजनों से विश्व के अन्य देशों के साथ भारतीय संस्कृति का आदान-प्रदान भी होता है और आज के युवाओं को भी अन्य संस्कृतियों से रूबरू कराया जाता है . सांस्कृतिक धरोहर और कलाकृतियों को सहेजने के लिए जनजातीय संग्रहालय विशेष ध्यान देता है . साथ ही यहां नियुक्त की गई टीम इन सभी कलाकृतियों का विशेष ध्यान रखती है .
मंगोलिया से आए प्रतिनिधि मंडल को जनजातीय संग्रहालय में "लिखन्दरा "दीर्घा मैं भील समुदाय की युवा चित्रकार शरमा बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी भी दिखाई गई . संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रतिनिधि-मण्डल को दुर्गाबाई व्याम के चित्रों का सृष्टि चित्र एल्बम और संग्रहालय पुस्तिका भेंट की गई .
Conclusion:मंगोलिया से आए प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा का भी भ्रमण किया है . इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से भी उनकी मुलाकात हुई है . प्रतिनिधिमंडल के साथ आईआईएम के डायरेक्टर प्रशांत सालवान तथा संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधो भी उपस्थित रहे हैं . मंगोलिया से आए प्रतिनिधिमंडल ने देर शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात की थी . इस दौरान मंगोलिया प्रांत और मध्य प्रदेश के साथ मिलकर कई क्षेत्रों में विशेष का सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर सहमति बनी है . क्योंकि भारत और मंगोलिया के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं . मंगोलिया से आया प्रतिनिधिमंडल आज सांची मैं स्थित बौद्ध विश्वविद्यालय भी भ्रमण करने जाएगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.