ETV Bharat / state

MP Oath Ceremony:  'मोहन राज' का गवाह बनेगा मोतीलाल स्टेडियम, पीएम मोदी और शाह होंगे शामिल - 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह

MP New CM Oath Ceremony: भोपाल में आज 13 दिसंबर बुधवार को सुबह 11.30 बजे मोतीलाल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें पीएम मोदी और शाह शामिल होंगे. इस दौरान करीब 12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.

MP New CM Oath Ceremony
मध्यप्रदेश शपथ ग्रहण समारोह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:44 AM IST

भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, कार्यक्रम में पीएम मोदी और योगी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किया जा रहे हैं.

एमपी के कल एक दर्जन मंत्री ले सकते हैं शपथ: शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. दरअसल 14 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहे हैं, मान्यता है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते. यही वजह है कि मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने के एक दिन बाद ही 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है.

एसपीजी की टीम पहुंची भोपाल: शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी को देखते हुए भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की तमाम तैयारियां की जा रही है. एसपीजी के अधिकारी भोपाल पहुंच चुकी है और तैयारी का निरीक्षण किया जा रहा है. उधर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर लाल परेड ग्राउंड पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से लाल परेड ग्राउंड तक उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जाएगा.

Also Read:

करीब 10 हजार लोग बनेंगे शपथ ग्रहण के साक्षी: शपथ ग्रहण समारोह में करीब 10000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा डोम बनाया जा रहा है. इसमें करीब 10 हजार लोग बैठ सकेंगे.

भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में होने जा रहा है. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, कार्यक्रम में पीएम मोदी और योगी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम यहां किया जा रहे हैं.

एमपी के कल एक दर्जन मंत्री ले सकते हैं शपथ: शपथ ग्रहण समारोह में मोहन यादव को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा करीब एक दर्जन नेताओं को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. दरअसल 14 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहे हैं, मान्यता है कि इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते. यही वजह है कि मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने के एक दिन बाद ही 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह किया जा रहा है.

एसपीजी की टीम पहुंची भोपाल: शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी को देखते हुए भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में सुरक्षा की तमाम तैयारियां की जा रही है. एसपीजी के अधिकारी भोपाल पहुंच चुकी है और तैयारी का निरीक्षण किया जा रहा है. उधर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बाहर लाल परेड ग्राउंड पर तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद एयरपोर्ट से लाल परेड ग्राउंड तक उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा लाया जाएगा.

Also Read:

करीब 10 हजार लोग बनेंगे शपथ ग्रहण के साक्षी: शपथ ग्रहण समारोह में करीब 10000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा डोम बनाया जा रहा है. इसमें करीब 10 हजार लोग बैठ सकेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2023, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.