भोपाल। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल दर्शन पर हुए हंगामे के बाद उच्च शिक्षा मंत्री व उज्जैन से विधायक मोहन यादव ने रणबीर कपूर को नसीहत दी है. मोहन यादव का कहना है कि रणबीर कपूर को गौ माता को लेकर दिए अपने बयानों के पहले धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए था. वहीं उन्होंने कहा कि महाकाल बाबा के दर्शन सभी कर सकते हैं. ऐसे में दर्शन सभी को करना चाहिए, किसी को रोकना नहीं चाहिए.Mohan yadav on alia ranbir
ऐसे बयान देने से बचना चाहिए: मंगलवार को उज्जैन में महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा था. हिंदू संगठनों का कहना था कि बीफ खाने वाले कलाकार महाकाल बाबा के दर्शन ना करें. हिंदू संगठनों ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को दर्शन करने से रोका था, जिसके बाद उन्हें कलेक्टर के निवास पर ही जाकर बैठना पड़ा. इस पूरे मामले पर उज्जैन से विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने रणबीर कपूर को नसीहत दी है. मोहन यादव ने कहा है कि रणबीर कपूर ने गौ माता को लेकर जिस तरह से पहले बयान दिए हैं, ऐसे बयानों से उनको बचना चाहिए था. इन बयानों से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसका ध्यान उन्हें रखना था. गौ माता हम सबकी पूजनीय हैं. उसको लेकर जिस तरह से पूर्व में रणबीर कपूर ने बात कही है, चाहे वह गौ माता से हो या बीफ को लेकर, वैसा उनको नहीं कहना चाहिए था. क्योंकि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. उसका उन्हें ध्यान रखना चाहिए.
भगवान के दर्शन करने का अधिकार सभी को: वहीं मंदिर में हुए विरोध को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का कहना था कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का अधिकार सभी को है. यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला है. ऐसे में दर्शन सभी को करने चाहिए.
क्यों हुआ रणबीर आलिया का उज्जैन में विरोध बता दें बीते दिन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के मुख्य व VVIP शंख द्वार पर एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट व अयान मुखर्जी के आने पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया था. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटकर भगाया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के मंदिर में आने से पहले ही रणबीर को बीफ (गौमांस) वाले बयान को लेकर विवाद उठा, जिसके बाद तीनों हस्तियों को उज्जैन कलेक्टर के घर सुरक्षित पहुंचाया गया. बाद में आलिया और रणबार को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा. हंगामे की वजह से धक्का मुक्की के डर से आलिया और रणबीर मंदिर नहीं गए क्योंकि आलिया प्रेग्नेंट हैं. जबकि अयान मुखर्जी और टीम के दूसरे सदस्यों ने महाकाल के दर्शन किए.
बीफ पर दिया था बयान: मामले पर बजरंग दल के पदाधिकारी अंकित चौबे ने कहा कि, "प्रशासन के व्यवहार का उन्हें जवाब देना होगा कि बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा था." बता दें कि कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है.