ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बोले प्रहलाद पटेल, सदन छोटा बड़ा नहीं होता, मंत्री के रूप में कोई चुनौती नहीं - प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से बात की

Prahlad Patel Talk To ETV Bharat: मोहन मंत्रिमंडल में प्रहलाद पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से बात की. जहां उन्होंने बताया कि मंत्री के रूप में कोई चुनौती नहीं है.

Prahlad Patel Talk to ETV Bharat
कैबिनेट मंत्री बने प्रहलाद पटेल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 9:27 PM IST

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बोले प्रहलाद पटेल

भोपाल। बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद सिंह पटेल अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधानसभा पहुंचे. अब प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बने हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत के संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया से चर्चा की. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री के रूप में कोई नई चुनौती नहीं होती, बल्कि संभावनाएं हैं कि कैसे गरीब, जरूरतमंद के जीवन को बेहतर किया जा सके.

अटलजी ने कहा था सदन छोटा, बड़ा नहीं होता: ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री के रूप में कोई नई चुनौती नहीं, बल्कि संभावनाएं हैं. पांचवी बार सरकार बनाई है. एक संतुलित मंत्रिमंडल है. टीम वर्क के रूप में काम होगा. आज एक बहुत अच्छा दिन है. अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन है. सरकार इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटल जी कहा करते थे कि सदन छोटा बड़ा नहीं होता. सदन में मर्यादित रहिए और सार्वजनिक जीवन में गरीबों के लिए काम करते रहिए, तो गरीब आदमी, जरूरतमंद को अपने आम न्याय मिल जाएगा.

मोदी सरकार ने एक रोडमेप दिया है. गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण का, युवाओं का भविष्य बेहतर हो, किसानों को उसकी उपज का पर्याप्त पैसा मिले. मध्यप्रदेश संभावनाओं और संशाधनों वाला राज्य है.

यहां पढ़ें...

अटल सरकार में भी मंत्री रहे हैं प्रहलाद पटेल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए सीनियर नेता प्रहलाद पटेल पांच बार सांसद रह चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में वे दमोह से निर्वाचित हुए थे. इसके पहले वे अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रीमंडल में कोयला राज्यमंत्री रह चुके हैं. प्रहलाद पटेल का लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव रहा है. 1982 में वह बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चुने गए थे.

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बोले प्रहलाद पटेल

भोपाल। बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद सिंह पटेल अपने राजनीतिक करियर में पहली बार विधानसभा पहुंचे. अब प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बने हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत के संवाददाता बृजेन्द्र पटेरिया से चर्चा की. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री के रूप में कोई नई चुनौती नहीं होती, बल्कि संभावनाएं हैं कि कैसे गरीब, जरूरतमंद के जीवन को बेहतर किया जा सके.

अटलजी ने कहा था सदन छोटा, बड़ा नहीं होता: ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री के रूप में कोई नई चुनौती नहीं, बल्कि संभावनाएं हैं. पांचवी बार सरकार बनाई है. एक संतुलित मंत्रिमंडल है. टीम वर्क के रूप में काम होगा. आज एक बहुत अच्छा दिन है. अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन है. सरकार इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटल जी कहा करते थे कि सदन छोटा बड़ा नहीं होता. सदन में मर्यादित रहिए और सार्वजनिक जीवन में गरीबों के लिए काम करते रहिए, तो गरीब आदमी, जरूरतमंद को अपने आम न्याय मिल जाएगा.

मोदी सरकार ने एक रोडमेप दिया है. गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण का, युवाओं का भविष्य बेहतर हो, किसानों को उसकी उपज का पर्याप्त पैसा मिले. मध्यप्रदेश संभावनाओं और संशाधनों वाला राज्य है.

यहां पढ़ें...

अटल सरकार में भी मंत्री रहे हैं प्रहलाद पटेल: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए सीनियर नेता प्रहलाद पटेल पांच बार सांसद रह चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में वे दमोह से निर्वाचित हुए थे. इसके पहले वे अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रीमंडल में कोयला राज्यमंत्री रह चुके हैं. प्रहलाद पटेल का लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव रहा है. 1982 में वह बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चुने गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.