ETV Bharat / state

बाढ़ जैसे हालात से बचने के लिए हुई मॉकड्रिल, SDRF के 15 जवानों ने बोट परेड का किया आयोजन - भोपाल में बोट परेड का आयोजन

पुलिस महानिदेशक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की टीम ने बाढ जैसे हालातों से बचने के लिए मॉकड्रिल की.15 जवानों की यूनिट ने विभिन्न टास्क का अभ्यास किया.

बाढ़ जैसे हालात से बचने के लिए हुई मॉकड्रिल
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:56 AM IST

भोपाल। 'Prevention is better then cure' यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी 'किसी अनहोनी से पहले उससे बचने के उपाए ढूंढ लिए जाएं'. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला शहर के छोटे तालाब में. जहां पुलिस महानिदेशक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की टीम ने बाढ जैसे हालातों से बचने के लिए मॉकड्रिल की.

बाढ़ जैसे हालात से बचने के लिए हुई मॉकड्रिल

मॉकड्रिल मे SDRF के 15 जवानों की यूनिट ने बोट परेड का आयोजन किया. पुलिस महानिदेशक की निगरानी में जवानों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए बोट इंस्टालेशन, बोट मेन्टेन्स और बोट को घटना स्थल तक ले जाने जैसे टास्क की मॉकड्रिल कराई गई. वहीं बाढ़ के समय खोज और बचाव कार्य के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

ट्रेनिंग का मुख्य उद्देशय ट्रेनी जवानों को किसी भी आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार करना है. इसी दौरान बोट परेड, डीप डाइविंग और बोट पलट जाने पर कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने का डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया.

भोपाल। 'Prevention is better then cure' यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी 'किसी अनहोनी से पहले उससे बचने के उपाए ढूंढ लिए जाएं'. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला शहर के छोटे तालाब में. जहां पुलिस महानिदेशक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की टीम ने बाढ जैसे हालातों से बचने के लिए मॉकड्रिल की.

बाढ़ जैसे हालात से बचने के लिए हुई मॉकड्रिल

मॉकड्रिल मे SDRF के 15 जवानों की यूनिट ने बोट परेड का आयोजन किया. पुलिस महानिदेशक की निगरानी में जवानों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए बोट इंस्टालेशन, बोट मेन्टेन्स और बोट को घटना स्थल तक ले जाने जैसे टास्क की मॉकड्रिल कराई गई. वहीं बाढ़ के समय खोज और बचाव कार्य के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

ट्रेनिंग का मुख्य उद्देशय ट्रेनी जवानों को किसी भी आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार करना है. इसी दौरान बोट परेड, डीप डाइविंग और बोट पलट जाने पर कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने का डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया.

Intro:भोपाल- आपदाओं से निपटने के लिए जरुरी है कि उसके लिए पहले से ही तैयारी रखी जाएं ताकि समय आने पर बिगड़े हालातों में ठीक तरीके से काबू पाया जा सके इसी मकसद से आज पुलिस महानिदेशक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की टीम ने मॉकड्रिल किया।Body:आज हुई इस मॉकड्रिल में एसडीआरएफ की भोपाल यूनिट ने बोट परेड का आयोजन किया जिसमें 15 एसडीआरएफ के नए जवानों को बोट परेड कराई गयी,जिसमें बोट इंस्टालेशन, बोट मेन्टेन्स और बोट को घटना स्थल तक ले जाने में जवानों का अभ्यास कराया गया जहां उनकी तैयारी पर खास तौर पर ध्यान दिया गया। साथ ही बाढ़ के समय खोज और बचाव के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जवानों की कार्यकुशलता,क्षमता के साथ बोट की क्षमता और गुणवत्ता की जांच की गयी।Conclusion:इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य ट्रेनियों को इस तरह की ट्रेनिंग देना है कि आपदा के वक़्त सरकारी मदद से पहले फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में काम करें और बाढ़ के समय घरेलू सामानों की मदद से बाढ़ से बचने की कोशिश करें। इस दौरान एसडीआरएफ टीम ने बोट परेड,डीप डाइविंग और बोट पलट जाने पर कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने का डेमोस्ट्रेशन दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.