भोपाल। 'Prevention is better then cure' यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी 'किसी अनहोनी से पहले उससे बचने के उपाए ढूंढ लिए जाएं'. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला शहर के छोटे तालाब में. जहां पुलिस महानिदेशक होमगार्ड नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की टीम ने बाढ जैसे हालातों से बचने के लिए मॉकड्रिल की.
मॉकड्रिल मे SDRF के 15 जवानों की यूनिट ने बोट परेड का आयोजन किया. पुलिस महानिदेशक की निगरानी में जवानों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए बोट इंस्टालेशन, बोट मेन्टेन्स और बोट को घटना स्थल तक ले जाने जैसे टास्क की मॉकड्रिल कराई गई. वहीं बाढ़ के समय खोज और बचाव कार्य के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया.
ट्रेनिंग का मुख्य उद्देशय ट्रेनी जवानों को किसी भी आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में तैयार करना है. इसी दौरान बोट परेड, डीप डाइविंग और बोट पलट जाने पर कम से कम समय में घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने का डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया.