भोपाल। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के रोड शो के दौरान जेबकतरों की जमकर चांदी हुई. एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर तक बड़ी संख्या में इन जेबकतरों द्वारा मोबाइल उड़ा लिया गया. वहीं इस दौरान नवनिर्वाचित यूथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे. करीब 20 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में जेबकतरों ने कार्यकर्ताओं के मोबाइल सहित पर्स पर भी हाथ साफ कर दिया.
मोबाइल चोरों ने किया हाथ साफ
जेबकतरों ने करीब 40 कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया. इस दौरान एक चोर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया, जिसे एमपी नगर थाने ले जाया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने चोरी हुए मोबाइल की एमआई नंबर सहित जानकारी दर्ज कराई.
कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थ समदिया ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, लेकिन इसके बाद भी जेबकतरों ने कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ कर दिया.