भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. आज से सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दुकान खोलने सहित कई चीजों में छूट दी गई है. ऐसे में दो महीने के लॉकडाउन के बाद मोबाइल दुकानें भी खुलने लगी हैं. लॉकडाउन के दौरान मोबाइल एक दूसरे को जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया गया है. लेकिन दूसरी तरफ मोबाइल दुकान संचालकों की 2 महीने दुकान बंद होने से हालत खराब है. मोबाइल दुकान और सर्विस सेंटर बंद होने से दुकान मालिकों और कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. लेकिन अब दुकान खोलने की अनुमति मिलने के बाद दुकान संचालकों को उम्मीद है कि अब उनके दुकानों में ग्राहक आने शुरू होंगे.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 महीने से मोबाइल दुकानें बंद थी. जिससे दुकान मालिक और उन पर काम करने वाले कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है. हालांकि अब सरकार ने दुकानों को खोलने की छूट दे दी है. ऐसे में दुकान संचालकों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर उनका बिजनेस पटरी पर लौट आएगा. क्योंकि ऑनलाइन सर्विस सेंटरों में सरकार की कोई सुविधा नहीं है कि वह है कस्टमर के घर जाकर मोबाइल हैंडसेट को रिपेयर कर सकें या कोई एसेसरी उन्हें दे सकें.
खासतौर से मोबाइल में समय-समय पर नए-नए फीचर्स के साथ इंस्ट्रूमेंट भी आते हैं. ऐसे में अब कस्टमर पिछले 2 महीने पुराने सेट खरीदने में भी हिचक महसूस करेंगे. जिसका खामियाजा भी हमें ही भुगतना पड़ेगा. हालांकि अब उम्मीद है कि मोबाइल बाजार एक बार फिर से नए फीचर्स के साथ कस्टमर्स के हाथों में होगा.
आपको बता दें कि भोपाल में मोबाइलों के सैकड़ों की संख्या में आउटलेट्स हैं. इसके अलावा एक बड़ी संख्या में अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल बाजार स्थित हैं.