भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया और कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बीती रात चोरों ने मोबाइल की दुकानों पर धावा बोला. दोनों दुकान से लगभग चोर 60 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए हैं. एक दुकान से चोरों ने 20लाख और दूसरी दुकान से 40 लाख के मोबाइल चोरी किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
एएसपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि मोबाइल की दुकानें कोतवाली और तलैया थाना क्षेत्र में है. जिसमें कई प्रकार के कंपनियों के मोबाइल थे. वहीं इन मोबाइल की दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस की गश्त पर सवाल हो रहे हैं खड़े
इतनी बड़ी घटना होने के बाद राजधानी भोपाल में पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बीच बाजार में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं.