भोपाल। हैदराबाद में हुए डॉ. प्रियंका रेड्डी से गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर एमएलबी कॉलेज की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं नारेबाजी करते हुए प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी के पर लटकाने की मांग की.
हैदराबाद के शमशाबाद में वेटरनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से हुए सामूहिक बलात्कार और फिर हत्या के मामले को लेकर पूरा देश शोक में है. वहीं भोपाल में भी सामाजिक संगठन और युवा लगातार इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे है. एमएलबी कॉलेज की छात्राओं ने भी प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने के लिए रैली निकाली और वी वांट जस्टिस के नारे लगाए.
छात्राओं ने हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की है साथ ही छात्राओं का कहना है कि देश में लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण घर से निकलने से भी डर लगता है.