भोपाल। 28 दिसंबर से होने वाले विधानसभा शीतकालीन सत्र को सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया गया है. इस बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में स्थगित करने का निर्णय हुआ है तो वह सर्वमान्य है.
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि विधान सभा सचिवालय के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए सर्वदलीय बैठक में सत्र को स्थगित करने का फैसला स्वागत योग्य है. सत्र स्थगित होने के बाद भी बैठक में सत्र के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बैठक में विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आला नेताओं के सामने अपनी समस्याओं को रखेंगे.
विधेयकों के लिए लाया जाएगा अध्यादेश
बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि जो विधेयक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित किए जाने थे. अब उन विधेयकों को लेकर अध्यादेश लाया जाएगा, और अगले विधानसभा सत्र में अध्यादेश को पारित किया जाएगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सबसे प्रमुख धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 पारित किया जाना था अब इस विधेयक को लेकर अध्यादेश लाया जाएगा.