भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के एक साल ही बाकी है. इसके पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे मिल रहा हूं. जिस जिले में भी जा रहा हूं, मेरी कोशिश है कि सीधे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलूं. इससे उनकी समस्याओं का पता कर सकूं. इससे संगठन को मजबूत करने में मदद मिल रही है. कांग्रेस का कार्यकर्ता नींव का पत्थर है. उसकी समस्याएं दूर कर सकें, इसकी कोशिश कर रहा हूं.
संगठन में जोश भरने की कोशिश : जेपी अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी हो सकता हूं, उसे करने की कोशिश कर रहा हूं. कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की सभी तरह की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस का संगठन बहुत बड़ा है. संगठन में जोश भरना होगा. उनकी समस्याओं को भी देखना होगा. मेरी कोशिश यही है कि उनकी समस्याओं को दूर कर सकें और संगठन को मजबूत भी किया जा सके. प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का संगठन इतना ही बेहतर होता तो आज देश के सभी राज्यों में होती. ऐसे राज्यों में कहां हैं बीजेपी के पन्ना प्रभारी.
ये फर्क है बीजेपी व कांग्रेस के कार्यकर्ता में : बीजेपी का कार्यकर्ता कागज में होता है, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में होती है. बीजेपी ने ब्लॉक अध्यक्ष को बदलकर पन्ना प्रभारी बना दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से घबराए हुए हैं. प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार ने परेशान किया है. प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रस्ट्रक्चर में कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया. बीजेपी का विकास सिर्फ शहरों तक ही सिमट कर रह गया है.