ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम का मंत्रियों ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:47 AM IST

मंत्री जयवर्धन सिंह और मंत्री पीसी शर्मा ने राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी के काम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम का मंत्रियों ने किया निरीक्षण

भोपाल। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए देर शाम मंत्री जयवर्धन सिंह और मंत्री पीसी शर्मा राजधानी पहुंचे और काम का जायजा लिया. वहीं अधिकारियों कई दिशा-निर्देश भी दिए.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम का मंत्रियों ने किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यक्षेत्र में कई दुकान आ रही है, जिसे लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी दुकानदारों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए, उसके बाद ही उन्हें अपने स्थान से हटाया जाए. इस कार्य के लिए मंत्री ने अधिकारियों को 10 दिनों का समय दिया है. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और रहवासियों से चर्चा भी की.

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने बताया कि दुकानदारों के लिए स्मार्ट सिटी के आसपास ही जगह चिन्हित की जाएगी. किराए के दुकानों और लीज पर ली गई दुकानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी.

भोपाल। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए देर शाम मंत्री जयवर्धन सिंह और मंत्री पीसी शर्मा राजधानी पहुंचे और काम का जायजा लिया. वहीं अधिकारियों कई दिशा-निर्देश भी दिए.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम का मंत्रियों ने किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यक्षेत्र में कई दुकान आ रही है, जिसे लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी दुकानदारों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए, उसके बाद ही उन्हें अपने स्थान से हटाया जाए. इस कार्य के लिए मंत्री ने अधिकारियों को 10 दिनों का समय दिया है. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और रहवासियों से चर्चा भी की.

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने बताया कि दुकानदारों के लिए स्मार्ट सिटी के आसपास ही जगह चिन्हित की जाएगी. किराए के दुकानों और लीज पर ली गई दुकानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी.

Intro:स्मार्ट सिटी के निरीक्षण के दौरान मंत्रियों ने दिए निर्देश विस्थापितों को हटाने से पहले की जाए वैकल्पिक व्यवस्था

भोपाल | राजधानी में बनाई जा रही है स्मार्ट सिटी का काम लंबे समय से चला आ रहा है लेकिन अब तक जिस गति से काम किया जा रहा है वह काफी धीमी है यही वजह है कि अभी सही तरीके से शुरुआत भी नहीं हो पाई है काम की धीमी गति को दृष्टिगत रखते हुए कमलनाथ कैबिनेट के दो मंत्रियों ने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को देखा है . देर शाम मंत्री जयवर्धन सिंह और मंत्री पीसी शर्मा ने करीब 2 घंटे तक स्मार्ट सिटी क्षेत्र का निरीक्षण किया है आप ही लोगों को विस्थापित करने के लिए पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि लोगों को असुविधा ना हो .


स्मार्ट सिटी एरिया के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यहां पर काफी दुकान है बीच में आ रही है जिन्हें विस्थापित किया जाना है लेकिन इनका विस्थापन तभी हो जब इन लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो जाए इसके लिए अधिकारियों को 10 दिनों का समय दिया गया है . Body:नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने स्मार्ट सिटी एरिया में चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी एरिया के लिये स्पष्ट विस्थापन प्लान बनाएं . इस क्षेत्र की दुकानों के लिये जगह भी निर्धारित करें . विस्थापन एक बार ही होना चाहिये .

जनसम्पर्क और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि 10 दिन में विस्थापन प्लान बन जाना चाहिये . मंत्रीद्वय ने पलाश होटल के सामने, इंदिरा मार्केट जवाहर चौक और बोलेवर्ड स्ट्रीट में कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों और रहवासियों से भी चर्चा की .
Conclusion:स्मार्ट सिटी का जो दायरा बनना शुरू होना था उसमें निर्माण को लेकर कई तरह के पेच फंस रहे हैं पलाश मार्केट की दुकानों के सामने स्मार्ट सिटी शहर सरकारी आवासों के निर्माण के लिए एक टावर बनाना चाहता है , लेकिन यहां पर सही जगह नहीं मिल पा रही है , दुकानदार दुकानों के सामने बैरिकेट्स लगाने का विरोध कर रहे हैं , अब इन दुकानदारों को दशहरा मैदान में शिफ्ट किए जाने की बात सामने आ रही है , लेकिन व्यापारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि वे जहां पर हैं वहीं पर ही उन्हें दुकान बना कर दी जाए .


प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने बताया कि दुकानदारों के लिये स्मार्ट सिटी के आसपास ही जगह चिन्हित की जाएगी. किराये की दुकानों और लीज पर ली गई दुकानों के लिये अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी.

इस दौरान आयुक्त नगरपालिक निगम विजय दत्ता, सीईओ स्मार्ट सिटी दीपक सिंह, पार्षद योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान, अमित शर्मा, मोनू सक्सेना और शाविस्ता ज़क़ी तथा अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.