भोपाल। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसके निरीक्षण के लिए देर शाम मंत्री जयवर्धन सिंह और मंत्री पीसी शर्मा राजधानी पहुंचे और काम का जायजा लिया. वहीं अधिकारियों कई दिशा-निर्देश भी दिए.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यक्षेत्र में कई दुकान आ रही है, जिसे लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी दुकानदारों को पहले वैकल्पिक व्यवस्था करवाई जाए, उसके बाद ही उन्हें अपने स्थान से हटाया जाए. इस कार्य के लिए मंत्री ने अधिकारियों को 10 दिनों का समय दिया है. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और रहवासियों से चर्चा भी की.
प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने बताया कि दुकानदारों के लिए स्मार्ट सिटी के आसपास ही जगह चिन्हित की जाएगी. किराए के दुकानों और लीज पर ली गई दुकानों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी.