ETV Bharat / state

कर्नाटक-गोवा के सियासी संकट पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट, 'लोकतंत्र की हत्या की कोशिश कर रही बीजेपी'

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी का शुरू से उसूल रहा है कि जब यह लोग जीतकर नहीं आ पाते हैं, तो फिर दूसरी पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं.

कर्नाटक-गोवा के सियासी संकट पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट,
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:25 AM IST

भोपाल। कर्नाटक और गोवा के सियासी संकट के बाद मना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में भी ऐसी स्थिति बन सकती है. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और पार्टी को समर्थन दे रहे सभी विधायक एक साथ हैं और निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी.

मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि कांग्रेस, एसपी, बीएसपी सहित निर्दलीय विधायक एक परिवार की तरह हैं और जब परिवार एक साथ बैठता है, तो शक्ति का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि इससे एक नई ऊर्जा मिलती है, नया विश्वास मिलता है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है. तुलसी सिलावट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शुरू से उसूल रहा है कि जब यह लोग जीतकर नहीं आ पाते हैं तो फिर दूसरी पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं. मंत्री सिलावट ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे प्रजातंत्र के लिए इस तरह की घटनाएं जो गोवा और कर्नाटक में हो रही हैं, वो हानिकारक है.

कर्नाटक-गोवा के सियासी संकट पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट
बता दें कि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर थे. इस मौके पर मंत्री तुलसीराम सिलावट के घर पर डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था. माना जा रहा है कि कर्नाटक और गोवा में चल रहे सियासी घमासान के बाद कांग्रेस ने इस डिनर पार्टी से एकजुटता का परिचय दिया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पार्टी में आगामी रणनीति भी तैयार की गई है, ताकि सरकार को किसी भी तरह का खतरा ना हो.

भोपाल। कर्नाटक और गोवा के सियासी संकट के बाद मना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में भी ऐसी स्थिति बन सकती है. इस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और पार्टी को समर्थन दे रहे सभी विधायक एक साथ हैं और निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी.

मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि कांग्रेस, एसपी, बीएसपी सहित निर्दलीय विधायक एक परिवार की तरह हैं और जब परिवार एक साथ बैठता है, तो शक्ति का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि इससे एक नई ऊर्जा मिलती है, नया विश्वास मिलता है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है. तुलसी सिलावट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शुरू से उसूल रहा है कि जब यह लोग जीतकर नहीं आ पाते हैं तो फिर दूसरी पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं. मंत्री सिलावट ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे प्रजातंत्र के लिए इस तरह की घटनाएं जो गोवा और कर्नाटक में हो रही हैं, वो हानिकारक है.

कर्नाटक-गोवा के सियासी संकट पर बोले मंत्री तुलसी सिलावट
बता दें कि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल दौरे पर थे. इस मौके पर मंत्री तुलसीराम सिलावट के घर पर डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था. माना जा रहा है कि कर्नाटक और गोवा में चल रहे सियासी घमासान के बाद कांग्रेस ने इस डिनर पार्टी से एकजुटता का परिचय दिया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पार्टी में आगामी रणनीति भी तैयार की गई है, ताकि सरकार को किसी भी तरह का खतरा ना हो.
Intro:बीजेपी कर रही है लोकतंत्र की हत्या का प्रयास, मध्यप्रदेश में नहीं है कोई खतरा = मंत्री तुलसीराम सिलावट


भोपाल | मध्य प्रदेश में इस समय विधानसभा का पावर सत्र चल रहा है और इस दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं तो वही जिस तरह से गोवा और कर्नाटक में नए समीकरण तैयार हो रहे हैं उसका खतरा भी कहीं ना कहीं मध्य प्रदेश पर मंडराने लगा है यही वजह है कि एकजुटता का परिचय देने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक और एसपी, बीएसपी सहित , निर्दलीय विधायकों का जमावड़ा स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के निवास पर लगा . वैसे तो यह कार्यक्रम सभी के लिए एक साथ मिल बैठकर भोजन कराने के लिए आयोजित किया गया था . लेकिन माना जा रहा है कि आगामी रणनीति भी यहां से तैयार की गई है ताकि सरकार को किसी प्रकार का खतरा ना हो . इस पूरे मामले को लेकर मेजबान बने मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है .


Body:ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि कांग्रेस का परिवार एक था एक है और आगे भी एक रहेगा . मेरे निवास पर एक परिवार का ही भोजन आयोजित किया गया था . इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक के साथ ही जो इस सरकार को समर्थन दे रहे हैं वे सभी लोग यहां पर मौजूद थे .



उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 119 विधायक मौजूद रहे हैं साथ ही के वन मंत्री पीसी शर्मा को छोड़कर सभी मंत्री मौजूद रहे हैं क्योंकि पीसी शर्मा किसी कार्यक्रम की वजह से भोपाल से बाहर है . पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे .


Conclusion:वही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शुरू से उसूल रहा है कि जब यह लोग जीतकर नहीं आ पाते हैं तो फिर तोड़ने का काम करते हैं . इन लोगों के द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है . एक अच्छे प्रजातंत्र के लिए इस तरह की घटनाएं जो गोवा और कर्नाटक में हो रही हैं वह देश और प्रदेश के लिए हानिकारक है .


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है . मध्य प्रदेश के सभी समर्थन दे रहे विधायक और कांग्रेस के विधायक सब एक हैं और निश्चित रूप से यह सरकार अपने कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे करेगी . उन्होंने कहा कि जब परिवार एक साथ बैठता है तो एक शक्ति का निर्माण होता है , एक साथ एक नई ऊर्जा मिलती है , एक नया विश्वास मिलता है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है .


वहीं मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है कि यह निर्णय मुख्यमंत्री को करना है यह अधिकार केवल उनका ही है . इस विषय पर फिलहाल भोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की गई है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.