भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के बयान पर कमलनाथ सरकार में पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी में हर बड़े नेता कि अपनी ढपली और अपना राग है.
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेता सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान दे रहे हैं. सुखदेव पांसे ने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पांच साल कोई नहीं हटा सकता. सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा की इंदौर में कैलाश विजयवर्गी अलग बयान दे रहे हैं तो भोपाल में शिवराज सिंह का कुछ और ही बयान आता है. अब रामलाल ने मध्यावधि चुनाव को लेकर बयान दिया है. सुखदेवा पांसे का दावा है कि कमलनाथ सरकार बहुत मजबूत है. कांग्रेस सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भी यह अच्छे से जानते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाये रखने के लिए इस तरह से बयान दे रहे हैं.