भोपाल। कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान गृहमंत्री बाला बच्चन को सौंपे जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि बाला बच्चन की आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है, उन्हें पुन: गृह मंत्री बनाए रखते हुए संगठन की कमान भी दी जानी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष पद पर सिंधिया के नाम पर उन्होंने कहा कि उनका कद इस पद से कहीं ज्यादा बड़ा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 10 से 15 दिनों में प्रदेश कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा.
पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर ये भी कहा कि इसके लिए आदिवासी नेता और गृहमंत्री बाला बच्चन सबसे बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने बाला बच्चन के नाम की सिफारिश की है. उनका ये भी कहना है कि बाला बच्चन की आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है और पार्टी में भी करीब 30 विधायक आदिवासी क्षेत्रों से हैं, इसलिए बाला बच्चन इस पद के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष पद के हिसाब से ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बड़ा बताते हुए कहा है कि ये इस बात से समझा जा सकता है कि उन्हें महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य मलिकार्जुन खड़गे हैं.