भोपाल। कोरोना और दूसरी बीमारियों से जुड़े परामर्श के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना ई-परामर्श सेवा शुरू की है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वल्लभ भवन में इस सेवा का शुभारंभ किया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ये सेवा आम लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. 104 टोल फ्री नंबर पर लोगों को देश के 5,000 डॉक्टर नि:शुल्क परामर्श देंगे. लोग कोरोना संक्रमण से जुड़ी अपनी आशंकाओं को दूर कर सकेंगे. साथ ही अन्य दूसरी बीमारी के संबंध में परामर्श ले सकेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सेवा का शुभारंभ करते हुए इसके पोस्टर जारी किए. उन्होंने कहा कि, स्टेप वन प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की गई है. ये पहला स्टेप होगा, जब लोग कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी आशंकाओं, जानकारियों को बेहतर कर इस संक्रमण से बच सकेंगे. दरअसल कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियों के बाद भी लोग कोरोना के डर और लॉकडाउन की वजह से हॉस्पिटल नहीं जा रहे हैं. साथ ही कई लोग मामूली शारीरिक परेशानियों को कोरोना से जोड़कर चिंतित हैं. लिहाजा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने ये सेवा शुरु की है.