भोपाल। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस ऐतिहासिक फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने स्वागत करते हुए एक सवाल भी पूछा है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने को गैर कानूनी अपराध माना है. क्या ये कृत्य करने वालो को सजा मिल पाएगी. इस मामले में मंत्री गोविंद सिंह ने दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया है और कहा है कि मैं भी सजा की मांग करता हूं .
गोविंद सिंह का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने जो भी ट्वीट किया है. वो सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का आधार पर किया है. संविधान सबके लिए बराबर है. बाबरी मस्जिद तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं दिया जा सकता. ये एक अपराधिक कृत्य है.
गोविंद सिंह का कहना है कि 1992 में जो ढांचा गिराया गया था, उसके बाद लूटपाट और दुकानों को जलाने की घटना हुईं थी. लेकिन इस अपराध में कितना भी बड़ा व्यक्ति शामिल हो किसी भी दल का हो, उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. मैं भी आरोपियों कि सजा की मांग करता हूं.