ETV Bharat / state

मास्टर प्लान लागू करने के लिए मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक, प्रजेंटेशन में देखा प्लान

शहर का मास्टर प्लान काफी समय से अटका है, जिसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह इस प्लान को फिर से शुरू करने की तैयारी में हैं.

Regarding Master Plan 2031, Minister Bhupendra Singh took a meeting with officials
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 9:31 AM IST

भोपाल। शहर का मास्टर प्लान लंबे समय से अटका है, 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर तेजी से काम शुरू किया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद मास्टर प्लान फिर रुक गया और फाइलों में बंद हो गया, लेकिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर से भोपाल के मास्टर प्लान की कवायद शुरू कर दी है. ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जा सके. मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने अधिकारियों के साथ भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लेकर भी अहम बैठक की, इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन भी देखा.

Viewed plan through presentation
प्रजेंटेशन के माध्यम से देखा प्लान

राजधानी के व्यवस्थित विकास के लिए जरूरी मास्टर प्लान 2031 को लेकर मंत्री जल्द इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए हैं, प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने कई तरह की खामियां मास्टर प्लान में चिह्नित की है, जिसे अगली बैठक में अधिकारियों के साथ विचार कर हल किया जाएगा. इसमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मास्टर प्लान के बारे में अधिकारियों ने एक एक पाइंट की जानकारी दी.

मंत्री ने भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लेकर सुझाव और आपत्ति की स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली. भोपाल मास्टर प्लान पर आगामी 9 अगस्त तक आपत्ति, सुझाव दिए जा सकते हैं, जिसके बाद समिति इन आपत्तियों और सुझावों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी. बैठक में विभागीय प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने बताया कि प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा आबादी वाले शहरों के मास्टर प्लान बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश के कुल 88 शहरों में मास्टर प्लान लागू भी किए जा चुके हैं. हालांकि, प्रजेंटेशन देखने के बाद अभी मास्टर प्लान 2031 को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

माना जा रहा है कि मंत्री अभी इस पर कुछ और अनुभवी लोगों के साथ चर्चा करना चाहते हैं, ताकि भोपाल का मास्टर प्लान बेहतर तरीके से पेश किया जा सके. वहीं इस मास्टर प्लान में मंत्री कोई संशोधन भी कर सकते हैं.

भोपाल। शहर का मास्टर प्लान लंबे समय से अटका है, 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर तेजी से काम शुरू किया था. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद मास्टर प्लान फिर रुक गया और फाइलों में बंद हो गया, लेकिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर से भोपाल के मास्टर प्लान की कवायद शुरू कर दी है. ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जा सके. मंत्रालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने अधिकारियों के साथ भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लेकर भी अहम बैठक की, इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन भी देखा.

Viewed plan through presentation
प्रजेंटेशन के माध्यम से देखा प्लान

राजधानी के व्यवस्थित विकास के लिए जरूरी मास्टर प्लान 2031 को लेकर मंत्री जल्द इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए हैं, प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने कई तरह की खामियां मास्टर प्लान में चिह्नित की है, जिसे अगली बैठक में अधिकारियों के साथ विचार कर हल किया जाएगा. इसमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल मास्टर प्लान के बारे में अधिकारियों ने एक एक पाइंट की जानकारी दी.

मंत्री ने भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लेकर सुझाव और आपत्ति की स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली. भोपाल मास्टर प्लान पर आगामी 9 अगस्त तक आपत्ति, सुझाव दिए जा सकते हैं, जिसके बाद समिति इन आपत्तियों और सुझावों पर विचार कर अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी. बैठक में विभागीय प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने बताया कि प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा आबादी वाले शहरों के मास्टर प्लान बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश के कुल 88 शहरों में मास्टर प्लान लागू भी किए जा चुके हैं. हालांकि, प्रजेंटेशन देखने के बाद अभी मास्टर प्लान 2031 को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

माना जा रहा है कि मंत्री अभी इस पर कुछ और अनुभवी लोगों के साथ चर्चा करना चाहते हैं, ताकि भोपाल का मास्टर प्लान बेहतर तरीके से पेश किया जा सके. वहीं इस मास्टर प्लान में मंत्री कोई संशोधन भी कर सकते हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.