भोपाल। सेवा भारती ने निचली बस्तियों से आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान दिया गया. राजधानी भोपाल के कैरियर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें करीब 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को किताबें भी बांटी गई.
सेवा भारती सुभाष मंडल ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं में 70% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि निचली बस्तियों में रहने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं को मंडल ने सम्मानित किया है. जिन्होंने पर्याप्त साधन नहीं होने के बाद भी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल किए हैं. जो निचली बस्तियों से आने वाले छात्र-छात्राएं हैं.
मंडल ने ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इनकी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए भी मंडल ने तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मंडल ने सम्मान दिया है.