भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में बनाए सदस्यों की जांच होगी. पार्टी प्राथमिक सदस्य और सक्रिय सदस्य दोनों ही सदस्यों की जांच करेगी. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में करीब 20 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया और पार्टी इस लक्ष्य को अनौपचारिक रूप से पार भी कर चुकी है, हालांकि अभी कोई आधिकारिक आंकड़े इसके सामने नहीं आए हैं.
बीजेपी पार्टी इस बार भी सदस्यता अभियान में बनाए गए सदस्यों की जांच पड़ताल कर रही है. जिनमें प्राथमिक रूप से बनाए गए सदस्यों पर विशेष नजर रहेगी. दरअसल, पिछले साल मध्यप्रदेश में एक करोड़ नए सदस्य बनाये गए थे, लेकिन जब उनका वेरीफिकेशन किया गया तो 33 लाख सदस्य फर्जी बताए गए. यही वजह है कि पार्टी इस बार कोई भी ऐसी फजीहत नहीं चाहती हैं.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता राजनीश अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक सदस्य कोई भी भारत का मतदाता भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन सकता है लेकिन सक्रिय सदस्य को पार्टी खुद तय करती है कि किसे बनाना है और किसे नहीं बनाना हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी उन्हें ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाते हैं जो लंबे समय से सक्रिय हों, उन्होंने कम से कम एक हफ्ते का पूरा समय पार्टी को दिया हो और जिनके कारण पार्टी को लाभ हो.