भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज वल्लभ भवन में मध्यप्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की बैठक हुई. बैठक में सीएम कमलनाथ ने कहा है कि पेयजल योजनाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और उनके क्रियान्वयन के लिए वित्तीय संसाधन जुटाए जाएं. इसके लिए कमलनाथ ने निर्देश भी जारी किए हैं.
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल और नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पेयजल योजनाओं के संचालन और संधारण की लागत का विश्लेषण किया जाना चाहिए और उन्हें स्वयं के वित्तीय स्रोतों के जरिए संचालित करने का प्रयास होना चाहिए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगामी गर्मी के दौरान आम नागरिकों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि नई जल परियोजनाओं के सभी प्रस्ताव समयबद्ध कार्यक्रम के साथ प्रस्तुत किए जाएं. साथ ही उसके अनुसार योजनाएं पूरी हों यह भी सुनिश्चित किया जाए.