भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण के कारण उपचुनाव की तैयारियों पर भी असर दिखाई देने लगा है. यही वजह है कि अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. साथ ही अपने अधिकारियों को संक्रमण से बचने की हिदायत भी दी जा रही है. प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा, भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के 19 जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की है.
उपचुनाव के लिए समीक्षा बैठक-
इस बैठक के दौरान संबंधित जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को कहा गया कि उपचुनाव में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाए. बैठक में अरूण कुमार तोमर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, धरणेन्द्र कुमार जैन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा एवं राज्य नोडल अधिकारी दीपिका सूरी, पुलिस महानिरीक्षक एवं राज्य नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय निगरानी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे.
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश-
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन के द्वारा इस दौरान निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार उपचुनाव की विभिन्न तैयारियों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाएं. उन्होंने निर्वाचक नामावली, मतदाता की सुरक्षा, मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, निर्वाचक नामावली में छूटे हुए विशेषतौर पर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व से की जा रही तैयारियों, निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण, ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी का विशेष रूप से हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण, आदर्श आचरण संहिता को कड़ाई से लागू कराने संबंधित तैयारियां करने के लिए भी कहा गया है.
व्यवस्थाओं के लिए निर्देश-
सुदीप जैन ने मतगणना स्थल, निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र को प्रभावशील बनाने, शारीरिक निःशक्तता वाले पंजीकृत निर्वाचक, कोविड-19 से प्रभावित तथा कोविड संदिग्ध निर्वाचक, 80 साल से अधिक आयु के मतदाता को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाने और कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा आदि विषय पर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अद्यतन निर्देशों से सभी को अवगत कराया है.
निर्वाचन वाले क्षेत्रों में पूर्व से प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश-
विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में आयोग के नवीन निर्देशों, ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट के नवीन निर्देश, आदर्श आचरण संहिता आदि से अवगत कराएं. निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि अवैध शराब, अवैध अस्त्र/शस्त्र, गैर-हिसाबी धन, असामाजिक तत्वों के आवागमन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके, इसके लिए सभी उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में पूर्व से प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए.
EVM के लिए निर्देश-
समीक्षा बैठक में जिलों में प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार कर छोटे-छोटे समूह में ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी विषय पर हैंसऑन प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए. ये प्रशिक्षण एक से अधिक बार आयोजित किए जाएंगे. पोस्टल बैलेट एवं ई-आरओ में सहायक मतदान केन्द्रों के समावेश विषय पर आयोग से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. निर्वाचन आयोग द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए, निर्देशों के अनुसार और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समस्त कार्रवाई को निर्धारित समयावधि में पूरा करें.