भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच मंत्रालय में करीब एक घंटे तक बैठक चली. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नए नामों पर भी लगभग सहमति बन चुकी है. माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व से सहमति लेने के बाद मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी.
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री बीजेपी कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार बुधवार को शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा सकते हैं. जहां वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही अन्य नेताओं से भी चर्चा कर अंतिम मुहर लगाएंगे. इस बीच सभी दावेदार जोर लगाना शुरू कर दिए हैं. भोपाल से लेकर दिल्ली तक दावेदार अपनी ताकत झोंक रहे हैं.