भोपाल। नगर निगम प्रशासन के आदेश पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को मेडिसिन किट और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की कॉपी उनके घरों तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. वहीं, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को कोरोना लक्षणों वाले सभी मरीजों को आयुर्वेदिक काढ़ा बांटने के निर्देश दिए हैं
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 798
बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए बाजार में दवाओं के लिए घूमने की शिकायत लगातार मिल रही थी. मंगलवार को इस अभियान के तहत भोपाल में 31 मेडिसिन किट और मास्क का वितरण किया गया. साथ ही लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया.
लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लोगों से कोविड टीका लगवाने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है.