ETV Bharat / state

अब हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे एमपी के विद्यार्थी, चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी

मध्य प्रदेश में जल्द ही मेडिकल की पढ़ाई (Medical Course) हिंदी में होगी. हिंदी दिवस (Hindi Diwas) पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ-साथ अब हिंदी में भी होगी. जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी जो एक मॉड्यूल को तैयार करेगी. कमेटी की रिपोर्ट आते ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:45 PM IST

भोपाल। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने मेडिकल की पढ़ाई (Medical Course) हिंदी में करने की घोषणा की है. सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ-साथ अब हिंदी में भी होगी. जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी जो एक मॉड्यूल को तैयार करेगी. कमेटी के सुझाव के आधार पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिंदी में तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाषा चयन का विकल्प छात्र के पास रहेगा कि वह किस भाषा में अपनी पढ़ाई करना चाहता है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी पहल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की सुविधा से गरीब, ग्रामीण और आदिवासी पृष्ठभूमि के विद्यार्थि‍यों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अपनी मातृभाषा में करने के प्रावधान किए हैं.

20 सितंबर से खुलेंगे बच्चे के स्कूल, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे पहले से पांचवीं तक के स्कूल, हॉस्टल खोलने के भी आदेश जारी

मध्य प्रदेश में इसके लिए गठित होगी कमेटी

सारंग ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई राष्ट्र भाषा और हम सबकी मातृभाषा हिंदी में भी हो इसके लिए जल्दी ही एक कमेटी गठित की जाएगी. यह कमेटी एक मॉड्यूल को तैयार करेगी. इस मॉड्यूल में चिकित्सा शिक्षा का हिंदी में पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विचार होगा. कमेटी यह भी देखेगी की इससे कोई दूसरी व्यवहारिक परेशानी तो खड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई पहले जैसी चलती रहेगी. सारंग ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आते ही प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

भोपाल। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने मेडिकल की पढ़ाई (Medical Course) हिंदी में करने की घोषणा की है. सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ-साथ अब हिंदी में भी होगी. जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी जो एक मॉड्यूल को तैयार करेगी. कमेटी के सुझाव के आधार पर ही पूरा पाठ्यक्रम हिंदी में तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाषा चयन का विकल्प छात्र के पास रहेगा कि वह किस भाषा में अपनी पढ़ाई करना चाहता है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी पहल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की सुविधा से गरीब, ग्रामीण और आदिवासी पृष्ठभूमि के विद्यार्थि‍यों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई अपनी मातृभाषा में करने के प्रावधान किए हैं.

20 सितंबर से खुलेंगे बच्चे के स्कूल, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे पहले से पांचवीं तक के स्कूल, हॉस्टल खोलने के भी आदेश जारी

मध्य प्रदेश में इसके लिए गठित होगी कमेटी

सारंग ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई राष्ट्र भाषा और हम सबकी मातृभाषा हिंदी में भी हो इसके लिए जल्दी ही एक कमेटी गठित की जाएगी. यह कमेटी एक मॉड्यूल को तैयार करेगी. इस मॉड्यूल में चिकित्सा शिक्षा का हिंदी में पाठ्यक्रम तैयार करने के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी विचार होगा. कमेटी यह भी देखेगी की इससे कोई दूसरी व्यवहारिक परेशानी तो खड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई पहले जैसी चलती रहेगी. सारंग ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आते ही प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.