ETV Bharat / state

विपक्ष में बैठे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह फैला रहे हैं भ्रम- विश्वास सारंग - Medical Education Minister Vishwas Sarang

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, सभी स्वास्थ्य संसाधन, दवाइयां, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.

vishwas sarang
विश्वास सारंग
author img

By

Published : May 1, 2021, 3:54 PM IST

Updated : May 1, 2021, 4:48 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिये प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सभी स्वास्थ्य संसाधन, दवाइयां, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. भोपाल में कोरोना के लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की पूरी तैयारी कर ली गई है. नर्सिंग और ट्रेंड स्टाफ की ट्रेनिंग, वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था में सुधार किया गया है और जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी तत्काल वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.

CM शिवराज ने ऑक्जीसन की पूर्ति के लिए फोन पर केन्द्रीय मंत्रियों से की चर्चा

वायरल वीडियो की जांच कराई की जाएगी- विश्वास सारंग

देवास जिले के एक कोरोना संक्रमित मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संक्रमित मरीज प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम उस वायरल वीडियो की जांच करा रहे हैं. प्रशासन अपनी ओर से प्रयास कर रहा है, कि सभी को हर संभव मदद की जाए.

कांग्रेस नेता फैला रहे हैं भ्रम- विश्वास सारंग

रेमडेसीविर इंजेक्शन, सरकार की पहली प्राथमिकता

रेमडेसीविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि हर सम्भव व्यवस्था करके रेमडेसीविर इंजेक्सन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. आईसीएमआर की गाइड लाइन के मुताबिक जिन मरीजों को रेमडेसीविर की तत्काल जरूरत है, उनको तुरंत उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. अभी इंजेक्शन सीधे अस्पतालों की अनुशंसा पर अस्पताल को ही दिए जा रहे हैं, जो अस्पताल रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्धता को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उन सभी पर कार्रवाई करेंगे.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जो सुझाव देगी उस पर अमल किया जाएगा

कोरोना कर्फ्यू को लेकर उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में जो पाबंदी है, वो जनता के हितों के लिये है, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये जरूरी हैं, कर्फ्यू में पाबंदी बढ़ाने की बात पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन हम सभी को अपनी सुरक्षा के लिए करना चाहिए. हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जिले की हालत के आधर पर जो सुझाव दे रही है. उसके अनुसार काम किया जा रहा है. सभी को ऐसी सभी गतिविधियां जिस में भीड़ एकत्र होती है, उसे कम से कम करें.

30 जून तक टली कलेक्टर गाइडलाइन, जारी रहेंगे पुराने नियम

दिग्विजय और कमलनाथ फैला रहे हैं भम्र- बीजेपी

राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि विपक्ष मैं बैठे नेता चाहे दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ यह केवल भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल जब कोरोना की शुरुआत हुई थी, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय कांग्रेस ने कोरोना के लिए कोई काम नहीं किया और आज भी भ्रम पैदा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

फोटो खिंचवा रहे हैं पीसी शर्मा-विश्वास सारंग

वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के धरने के सवाल के जवाब में कहा कि, उन्हें नहीं पता कि पीसी शर्मा किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. केवल फोटो खिंचवाने और धरना देने से क्या होता है. बीजेपी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि पीसी शर्मा बताएं कि किसी एक मरीज के लिए भी कुछ किया हो तो, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन लगातार प्रदेश में अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन की आपूर्ति और कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिये युद्ध स्तर पर काम करने में लगी हुई है.

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिये प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सभी स्वास्थ्य संसाधन, दवाइयां, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. भोपाल में कोरोना के लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की पूरी तैयारी कर ली गई है. नर्सिंग और ट्रेंड स्टाफ की ट्रेनिंग, वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था में सुधार किया गया है और जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी तत्काल वैक्सीनेशन का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.

CM शिवराज ने ऑक्जीसन की पूर्ति के लिए फोन पर केन्द्रीय मंत्रियों से की चर्चा

वायरल वीडियो की जांच कराई की जाएगी- विश्वास सारंग

देवास जिले के एक कोरोना संक्रमित मरीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संक्रमित मरीज प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम उस वायरल वीडियो की जांच करा रहे हैं. प्रशासन अपनी ओर से प्रयास कर रहा है, कि सभी को हर संभव मदद की जाए.

कांग्रेस नेता फैला रहे हैं भ्रम- विश्वास सारंग

रेमडेसीविर इंजेक्शन, सरकार की पहली प्राथमिकता

रेमडेसीविर इंजेक्शन की उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि हर सम्भव व्यवस्था करके रेमडेसीविर इंजेक्सन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है. आईसीएमआर की गाइड लाइन के मुताबिक जिन मरीजों को रेमडेसीविर की तत्काल जरूरत है, उनको तुरंत उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. अभी इंजेक्शन सीधे अस्पतालों की अनुशंसा पर अस्पताल को ही दिए जा रहे हैं, जो अस्पताल रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्धता को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उन सभी पर कार्रवाई करेंगे.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जो सुझाव देगी उस पर अमल किया जाएगा

कोरोना कर्फ्यू को लेकर उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में जो पाबंदी है, वो जनता के हितों के लिये है, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये जरूरी हैं, कर्फ्यू में पाबंदी बढ़ाने की बात पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन हम सभी को अपनी सुरक्षा के लिए करना चाहिए. हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी जिले की हालत के आधर पर जो सुझाव दे रही है. उसके अनुसार काम किया जा रहा है. सभी को ऐसी सभी गतिविधियां जिस में भीड़ एकत्र होती है, उसे कम से कम करें.

30 जून तक टली कलेक्टर गाइडलाइन, जारी रहेंगे पुराने नियम

दिग्विजय और कमलनाथ फैला रहे हैं भम्र- बीजेपी

राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि विपक्ष मैं बैठे नेता चाहे दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ यह केवल भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल जब कोरोना की शुरुआत हुई थी, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय कांग्रेस ने कोरोना के लिए कोई काम नहीं किया और आज भी भ्रम पैदा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

फोटो खिंचवा रहे हैं पीसी शर्मा-विश्वास सारंग

वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के धरने के सवाल के जवाब में कहा कि, उन्हें नहीं पता कि पीसी शर्मा किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. केवल फोटो खिंचवाने और धरना देने से क्या होता है. बीजेपी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि पीसी शर्मा बताएं कि किसी एक मरीज के लिए भी कुछ किया हो तो, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश शासन लगातार प्रदेश में अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने, कोविड केयर सेंटर, ऑक्सीजन की आपूर्ति और कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिये युद्ध स्तर पर काम करने में लगी हुई है.

Last Updated : May 1, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.