ETV Bharat / state

Indore Mob Lynching:  'ओवैसी, दिग्विजय स्लीपर सेल' !  मंत्री सारंग बोले- ओवैसी की औकात नहीं, कि उन पर कुछ बोलें

इंदौर में रविवार को चूड़ी बेचने वाले की कथित छेड़छाड़ और पहचान छिपाने के आरोप में पिटाई (Indore Mob Lynching) पर सियासत शुरू हो गई है, मंत्री विश्वास सारंग ने असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) और दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijaya Singh) पर तल्ख टिप्पणी की है, साथ ही महिला सम्मान पर सोनिया गांधी (Congress Leader Sonia Gandhi) की खामोशी पर भी सवाल उठाए हैं.

Indore Mob Lynching
मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 2:11 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रविवार को यूपी के हरदोई जिले के चूड़ी विक्रेता पर कथित छेड़छाड़ के आरोप में स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पीटा (Indore Mob Lynching) था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है, पिटने वाले युवक पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है, जबकि पीटने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. पॉक्सो एक्ट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कड़ी नाराजगी जताई है, जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विघटन की राजनीति करने वाले देशद्रोही हैं ओवैसी, उनकी हैसियत और औकात नहीं है कि एमपी की जनता का मखौल उड़ाएं. ओवैसी छोटे और तुच्छ नेता हैं, एक वर्ग को खुश करने का काम करते हैं. मध्यप्रदेश शांति का टापू है, तुष्टिकरण करने वाले लोग ही यहां बवाल खड़ा करते हैं.

पिटाई पर चढ़ा सियासी रंग! अल्पसंख्यकों के बाद बहुसंख्यकों ने घेरा DIG ऑफिस, छावनी में तब्दील शहर

इंदौर मॉब लिंचिंग (Indore Mob Lynching) पर किए दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जरिए ओवैसी भी इस मामले में एंट्री कर लिए हैं. जिसके खिलाफ बीजेपी मुखर हो गई है. ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) के ट्वीट पर सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, उनकी औकात ही नहीं है कि उनकी बात पर टिप्पणी की जाए.

  • औवेसी जैसे देशद्रोही की टिप्पणी पर बात करना मैं अपने समय की बर्बादी मानता हूँ जो विघटन और तुष्टिकरण की राजनीति करता है, उसकी इतनी औक़ात नहीं कि वह मध्यप्रदेश की जनता का मखौल उड़ाए।
    औवेसी ने सरकार का नहीं प्रदेश की जनता का मखौल उड़ाया है। pic.twitter.com/eS0d9qYJ6N

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सोशल मीडिया पर सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का एक फोटो भी कल से वायरल हो रहा है, जबसे उन्होंने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान का एजेंट बताया है और स्लीपर सेल की बात कही है, जिसमें सारंग की रैली में पाकिस्तानी झंडे (Pakistani Flag) नजर आ रहे हैं. इस पर सारंग का कहना है कि उनके पुराने जन्मदिन का फोटो है, जिस पर कांग्रेसियों के खिलाफ केस भी हुआ था और मामला खत्म भी हो चुका है. असामाजिक तत्वों ने झंडे लगाए थे जो कांग्रेसी थे. मेरे जन्मदिन का पुराना पोस्टर वायरल हो रहा है, वह कांग्रेस की करतूत है, पाकिस्तानी स्लीपर सेल जैसी हरकत करने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग कह रहे हैं. कांग्रेस के बारे में कुछ भी कहूं तो उनके पेट में दर्द हो जाता है.

  • कांग्रेस के नेता और दिग्विजय सिंह जी को मेरे नाम से पेट में दर्द होता है। दिग्विजय सिंह जो कन्हैया, हाफ़िज़ जैसे लोगों की पैरवी करते हैं
    मुझे या मेरी देशभक्ति को उनके प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है। लोग कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह जी हमेशा पाकिस्तान परस्ती की बात क्यों करते हैं। pic.twitter.com/Yb1AdP9lOW

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पहले महिलाओं के सम्मान की बात तो करे, महिला कांग्रेस को इंदौर मामले (Indore Mob Lynching) पर आगे आना चाहिए, सोनिया गांधी (Congress Leader Sonia Gandhi) को खुद इस मामले में आगे आना चाहिए था. इंदौर में 13 साल की बच्ची के साथ जब एक व्यक्ति बदसलूकी करता है तो कांग्रेस उसका साथ देती है. यदि महिला कांग्रेस उस बच्ची के समर्थन में आती है तो अच्छा लगेगा. सोनिया गांधी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.

  • इंदौर में 13 साल की बच्ची के साथ जब एक व्यक्ति बदसलूकी करता है तो कांग्रेस उसका साथ देती है। यदि महिला कांग्रेस उस बच्ची के समर्थन में सामने आती तो मुझे अच्छा लगेगा।
    सोनिया गांधी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। pic.twitter.com/bo0NjGpNTS

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) और कमलनाथ (Kamalnath) की बैठक पर सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा चाहे जितनी रणनीति बना लें, भाजपा ही जीतेगी चुनाव. कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, कमलनाथ के दोनों पदों पर बने रहने के कारण असन्तोष पनप रहा है.

  • प्रदेश में अब 84 ऐक्टिव केस हैं। पॉज़िटिविटी रेट 0.1% और 99% रिकवरी रेट है। इन सबके बाद भी हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करना होगा।
    वहीं, प्रदेश में दो दिन 25-26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें हम 26 अगस्त को दूसरी डोज़ पर विशेष ध्यान देंगे। pic.twitter.com/rqnjhPQ6JB

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैक्सीनेशन ही कोरोना महामारी (Vaccination Mega Campaign) को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है, 25-26 अगस्त को वैक्सिनेशन महाअभियान है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 26 अगस्त को विशेष तौर पर सेकंड डोज लगाया जाएगा. कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर (Third Wave of Corona Pandemic) की आशंका जताई जा रही है.

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रविवार को यूपी के हरदोई जिले के चूड़ी विक्रेता पर कथित छेड़छाड़ के आरोप में स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पीटा (Indore Mob Lynching) था, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है, पिटने वाले युवक पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है, जबकि पीटने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. पॉक्सो एक्ट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कड़ी नाराजगी जताई है, जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विघटन की राजनीति करने वाले देशद्रोही हैं ओवैसी, उनकी हैसियत और औकात नहीं है कि एमपी की जनता का मखौल उड़ाएं. ओवैसी छोटे और तुच्छ नेता हैं, एक वर्ग को खुश करने का काम करते हैं. मध्यप्रदेश शांति का टापू है, तुष्टिकरण करने वाले लोग ही यहां बवाल खड़ा करते हैं.

पिटाई पर चढ़ा सियासी रंग! अल्पसंख्यकों के बाद बहुसंख्यकों ने घेरा DIG ऑफिस, छावनी में तब्दील शहर

इंदौर मॉब लिंचिंग (Indore Mob Lynching) पर किए दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जरिए ओवैसी भी इस मामले में एंट्री कर लिए हैं. जिसके खिलाफ बीजेपी मुखर हो गई है. ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) के ट्वीट पर सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, उनकी औकात ही नहीं है कि उनकी बात पर टिप्पणी की जाए.

  • औवेसी जैसे देशद्रोही की टिप्पणी पर बात करना मैं अपने समय की बर्बादी मानता हूँ जो विघटन और तुष्टिकरण की राजनीति करता है, उसकी इतनी औक़ात नहीं कि वह मध्यप्रदेश की जनता का मखौल उड़ाए।
    औवेसी ने सरकार का नहीं प्रदेश की जनता का मखौल उड़ाया है। pic.twitter.com/eS0d9qYJ6N

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं सोशल मीडिया पर सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का एक फोटो भी कल से वायरल हो रहा है, जबसे उन्होंने दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान का एजेंट बताया है और स्लीपर सेल की बात कही है, जिसमें सारंग की रैली में पाकिस्तानी झंडे (Pakistani Flag) नजर आ रहे हैं. इस पर सारंग का कहना है कि उनके पुराने जन्मदिन का फोटो है, जिस पर कांग्रेसियों के खिलाफ केस भी हुआ था और मामला खत्म भी हो चुका है. असामाजिक तत्वों ने झंडे लगाए थे जो कांग्रेसी थे. मेरे जन्मदिन का पुराना पोस्टर वायरल हो रहा है, वह कांग्रेस की करतूत है, पाकिस्तानी स्लीपर सेल जैसी हरकत करने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग कह रहे हैं. कांग्रेस के बारे में कुछ भी कहूं तो उनके पेट में दर्द हो जाता है.

  • कांग्रेस के नेता और दिग्विजय सिंह जी को मेरे नाम से पेट में दर्द होता है। दिग्विजय सिंह जो कन्हैया, हाफ़िज़ जैसे लोगों की पैरवी करते हैं
    मुझे या मेरी देशभक्ति को उनके प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है। लोग कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह जी हमेशा पाकिस्तान परस्ती की बात क्यों करते हैं। pic.twitter.com/Yb1AdP9lOW

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पहले महिलाओं के सम्मान की बात तो करे, महिला कांग्रेस को इंदौर मामले (Indore Mob Lynching) पर आगे आना चाहिए, सोनिया गांधी (Congress Leader Sonia Gandhi) को खुद इस मामले में आगे आना चाहिए था. इंदौर में 13 साल की बच्ची के साथ जब एक व्यक्ति बदसलूकी करता है तो कांग्रेस उसका साथ देती है. यदि महिला कांग्रेस उस बच्ची के समर्थन में आती है तो अच्छा लगेगा. सोनिया गांधी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.

  • इंदौर में 13 साल की बच्ची के साथ जब एक व्यक्ति बदसलूकी करता है तो कांग्रेस उसका साथ देती है। यदि महिला कांग्रेस उस बच्ची के समर्थन में सामने आती तो मुझे अच्छा लगेगा।
    सोनिया गांधी को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। pic.twitter.com/bo0NjGpNTS

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) और कमलनाथ (Kamalnath) की बैठक पर सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा चाहे जितनी रणनीति बना लें, भाजपा ही जीतेगी चुनाव. कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, कमलनाथ के दोनों पदों पर बने रहने के कारण असन्तोष पनप रहा है.

  • प्रदेश में अब 84 ऐक्टिव केस हैं। पॉज़िटिविटी रेट 0.1% और 99% रिकवरी रेट है। इन सबके बाद भी हमें कोरोना प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करना होगा।
    वहीं, प्रदेश में दो दिन 25-26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें हम 26 अगस्त को दूसरी डोज़ पर विशेष ध्यान देंगे। pic.twitter.com/rqnjhPQ6JB

    — Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वैक्सीनेशन ही कोरोना महामारी (Vaccination Mega Campaign) को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है, 25-26 अगस्त को वैक्सिनेशन महाअभियान है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 26 अगस्त को विशेष तौर पर सेकंड डोज लगाया जाएगा. कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर (Third Wave of Corona Pandemic) की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.