ETV Bharat / state

सिंधिया का मिशन मालवा: नई पार्टी के साथ पुराने गढ़ में जनाधार विस्तार की कवायद - नई पार्टी के साथ पुराने गढ़ में जनाधार विस्तार की कवायद

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में आने के बाद पहली बार मालवा दौरे पर आएं हैं. सिंधिया के मालवा दौरे को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सिंधिया का यह मालवा दौरा काफी खास हो गया है. सिंधिया अपने पुराने गढ़ में नए पार्टी के जनाधार विस्तार के लिए काम कर रहे हैं.

सिंधिया का मिशन मालवा
सिंधिया का मिशन मालवा
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 10:59 PM IST

इंदौर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मालवा अंचल के दौरे पर हैं. सिंधिया का यह दौरा पार्टी में उनके भविष्य आधारित रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद पहली बार क्षेत्र के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचे हैं, जिनकी संगठन क्षमता और जनाधार के कारण कई वर्षों से अंचल में बीजेपी सत्ता पर काबिज है.

मालवा में पकड़ बनाने की कोशिश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मालवा दौरे के दौरान संघ समर्थक नेताओं को खास तरजीह दी है, इसके अलावा वह क्षेत्र के संघ कार्यालय पर भी पहुंचना नहीं भूले. खास बात यह है कि सिंधिया बीजेपी संगठन से जुड़े उन लोगों के यहां भी जा रहे हैं, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है. इसके पीछे सिंधिया की मंशा साफ नजर आती है. सिंधिया नीमच-मंदसौर के उस इलाके पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं, जो हमेशा से संघ और बीजेपी का गढ़ रहा है.

सिंधिया का मिशन मालवा
सिंधिया का मिशन मालवा

मालवा के संगठन में पैठ बढ़ाने की कोशिश

मध्य प्रदेश में बीजेपी को सत्ता पर काबिज करवाने में मालवा अंचल हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यही वजह है कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव के दौरान मालवा से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. अब सिंधिया की कोशिश है कि नीमच, मंदसौर और रतलाम में अपने पुराने समर्थकों को ऊर्जा देते हुए संघ और भाजपा से जुड़े तमाम बड़े नेताओं के साथ लाया जाए.

सांसद सुधीर गुप्ता के घर खाया खाना
सांसद सुधीर गुप्ता के घर खाया खाना

निंबाहेड़ा में दिग्गद नेता श्रीचंद कृपलानी से की मुलाकात

नीमच आने के पहले सिंधिया ने राजस्थान के निंबाहेड़ा में बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीचंद कृपलानी के घर नाश्ता किया था. कृपलानी की नीमच के अलावा राजस्थान बीजेपी में भी अच्छी पकड़ है. नीमच पहुंचते ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, ओमप्रकाश सकलेचा और सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच में सिंधिया की अगवानी की. इसके बाद सिंधिया ने कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार वालों से मुलाकात की.

शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना
शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

रतलामी सेव की तरह सिंधिया की तीखी बोली! कांग्रेस को घेरा, बोले- कोरोना काल में कांग्रेस क्वारंटाइन, सिर्फ ट्विटर पर कर रही टिक-टिक

नीमच में हर वक्त साथ रहे सांसद सुधीर गुप्ता

कोरोना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के बहाने सबसे पहले बीजेपी के पूर्व पार्षद स्व. मोहनलालजी वलेचा के निवास पर सांत्वना देने पहुंचे. इसके बाद सिंधिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के घर पहुंचे. इस दौरान सिंधिया के साथ मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और सुधीर गुप्ता पूरे समय साथ रहे. सिंधिया ने भी सुधीर गुप्ता को खासी प्राथमिकता दी. सुधीर गुप्ता क्षेत्र में संघ का चेहरा बताए जाते हैं. अपने दौरे के दौरान सिंधिया नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास पर पहुंचे, दिलीप सिंह परिहार भी संघ से जुड़े विधायक हैं, जो तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं इसके अलावा उन्होंने तमाम भाजपा नेताओं को और संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों भेंट की.

मंदसौर में कद्दावर नेताओं से की मुलाकात

नीमच के दौरे की तरह ही सिंधिया ने मंदसौर में प्रवेश करते ही बीजेपी किसान मोर्चा के बंसीलाल गुर्जर के लालघाटी स्थित निवास पर पहुंचे. इसके बाद सिंधिया, सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर भोजन करने पहुंचे. यहां से निकलकर वो सर्किट हाउस गए, जहां वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा और मंदसौर के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव भी सिंधिया से मिलने के लिए पहुंचे. सर्किट हाउस में ही सिंधिया ने अंचल के तमाम बड़े नेताओं और खासकर संघ समर्थक नेताओं से चर्चा की. सुबह सिंधिया मंदसौर मेंं प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, इसके बाद वे केशव नगर स्थित संघ कार्यालय भी पहुंचे, जहांं उन्होंने संघ प्रतिनिधियों से मेल मुलाकात की, संघ कार्यालय से निकलकर वे मंदसौर के कद्दावर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के घर भी पहुंचे और उनके परिजनों से मिले.

मालवा दौरे पर आए Jyotiraditya Scindia ने मंदसौर सांसद के घर खाया खाना, कमलनाथ पर साधा निशाना

संघ, बीजेपी से जुड़े शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचे सिंधिया

अपने 2 दिन के दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ या बीजेपी से जुड़े उन परिवारों के घर पहुंचे, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है. मंदसौर में सिंधिया मंडल महामंत्री रॉकी यादव के घर गए. इसके बाद संघ से जुड़े गोपाल कृष्ण पाटील के घर सांत्वना देने पहुंचे. इसी प्रकार सांसद प्रतिनिधि विक्रम भटनागर के परिजनों को भी उन्होंने सांत्वना दी. इसके पूर्व नीमच में बीजेपी के पूर्व पार्षद स्व. मोहनलालजी वलेचा के निवास पर जाकर स्व. वलेचा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इसके बाद सिख समाज के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा के निवास पर पहुंचे और उनके चाचा सरदार गुरूबचनसिंह सलूजा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इसी दौरान नागली में यशवंत बंसल, कुम्हारा गली में स्व. बाबूलालजी गर्ग, मूलचंद मार्ग पर स्व. राजेशजी सिसोदिया के निवास पर पहुंच कर भी सिंधिया ने श्रद्धांजलि दी.

इंदौर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मालवा अंचल के दौरे पर हैं. सिंधिया का यह दौरा पार्टी में उनके भविष्य आधारित रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद पहली बार क्षेत्र के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के यहां पहुंचे हैं, जिनकी संगठन क्षमता और जनाधार के कारण कई वर्षों से अंचल में बीजेपी सत्ता पर काबिज है.

मालवा में पकड़ बनाने की कोशिश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मालवा दौरे के दौरान संघ समर्थक नेताओं को खास तरजीह दी है, इसके अलावा वह क्षेत्र के संघ कार्यालय पर भी पहुंचना नहीं भूले. खास बात यह है कि सिंधिया बीजेपी संगठन से जुड़े उन लोगों के यहां भी जा रहे हैं, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है. इसके पीछे सिंधिया की मंशा साफ नजर आती है. सिंधिया नीमच-मंदसौर के उस इलाके पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं, जो हमेशा से संघ और बीजेपी का गढ़ रहा है.

सिंधिया का मिशन मालवा
सिंधिया का मिशन मालवा

मालवा के संगठन में पैठ बढ़ाने की कोशिश

मध्य प्रदेश में बीजेपी को सत्ता पर काबिज करवाने में मालवा अंचल हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यही वजह है कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव के दौरान मालवा से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. अब सिंधिया की कोशिश है कि नीमच, मंदसौर और रतलाम में अपने पुराने समर्थकों को ऊर्जा देते हुए संघ और भाजपा से जुड़े तमाम बड़े नेताओं के साथ लाया जाए.

सांसद सुधीर गुप्ता के घर खाया खाना
सांसद सुधीर गुप्ता के घर खाया खाना

निंबाहेड़ा में दिग्गद नेता श्रीचंद कृपलानी से की मुलाकात

नीमच आने के पहले सिंधिया ने राजस्थान के निंबाहेड़ा में बीजेपी के दिग्गज नेता श्रीचंद कृपलानी के घर नाश्ता किया था. कृपलानी की नीमच के अलावा राजस्थान बीजेपी में भी अच्छी पकड़ है. नीमच पहुंचते ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, ओमप्रकाश सकलेचा और सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच में सिंधिया की अगवानी की. इसके बाद सिंधिया ने कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार वालों से मुलाकात की.

शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना
शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

रतलामी सेव की तरह सिंधिया की तीखी बोली! कांग्रेस को घेरा, बोले- कोरोना काल में कांग्रेस क्वारंटाइन, सिर्फ ट्विटर पर कर रही टिक-टिक

नीमच में हर वक्त साथ रहे सांसद सुधीर गुप्ता

कोरोना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के बहाने सबसे पहले बीजेपी के पूर्व पार्षद स्व. मोहनलालजी वलेचा के निवास पर सांत्वना देने पहुंचे. इसके बाद सिंधिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के घर पहुंचे. इस दौरान सिंधिया के साथ मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और सुधीर गुप्ता पूरे समय साथ रहे. सिंधिया ने भी सुधीर गुप्ता को खासी प्राथमिकता दी. सुधीर गुप्ता क्षेत्र में संघ का चेहरा बताए जाते हैं. अपने दौरे के दौरान सिंधिया नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार के निवास पर पहुंचे, दिलीप सिंह परिहार भी संघ से जुड़े विधायक हैं, जो तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं इसके अलावा उन्होंने तमाम भाजपा नेताओं को और संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों भेंट की.

मंदसौर में कद्दावर नेताओं से की मुलाकात

नीमच के दौरे की तरह ही सिंधिया ने मंदसौर में प्रवेश करते ही बीजेपी किसान मोर्चा के बंसीलाल गुर्जर के लालघाटी स्थित निवास पर पहुंचे. इसके बाद सिंधिया, सांसद सुधीर गुप्ता के निवास पर भोजन करने पहुंचे. यहां से निकलकर वो सर्किट हाउस गए, जहां वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा और मंदसौर के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव भी सिंधिया से मिलने के लिए पहुंचे. सर्किट हाउस में ही सिंधिया ने अंचल के तमाम बड़े नेताओं और खासकर संघ समर्थक नेताओं से चर्चा की. सुबह सिंधिया मंदसौर मेंं प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, इसके बाद वे केशव नगर स्थित संघ कार्यालय भी पहुंचे, जहांं उन्होंने संघ प्रतिनिधियों से मेल मुलाकात की, संघ कार्यालय से निकलकर वे मंदसौर के कद्दावर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के घर भी पहुंचे और उनके परिजनों से मिले.

मालवा दौरे पर आए Jyotiraditya Scindia ने मंदसौर सांसद के घर खाया खाना, कमलनाथ पर साधा निशाना

संघ, बीजेपी से जुड़े शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचे सिंधिया

अपने 2 दिन के दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ या बीजेपी से जुड़े उन परिवारों के घर पहुंचे, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है. मंदसौर में सिंधिया मंडल महामंत्री रॉकी यादव के घर गए. इसके बाद संघ से जुड़े गोपाल कृष्ण पाटील के घर सांत्वना देने पहुंचे. इसी प्रकार सांसद प्रतिनिधि विक्रम भटनागर के परिजनों को भी उन्होंने सांत्वना दी. इसके पूर्व नीमच में बीजेपी के पूर्व पार्षद स्व. मोहनलालजी वलेचा के निवास पर जाकर स्व. वलेचा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इसके बाद सिख समाज के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा के निवास पर पहुंचे और उनके चाचा सरदार गुरूबचनसिंह सलूजा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इसी दौरान नागली में यशवंत बंसल, कुम्हारा गली में स्व. बाबूलालजी गर्ग, मूलचंद मार्ग पर स्व. राजेशजी सिसोदिया के निवास पर पहुंच कर भी सिंधिया ने श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Jul 5, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.