भोपाल। शुद्ध के लिए युद्ध को लेकर लगातार मध्य प्रदेश में मुहिम जारी है. इसी के चलते भोपाल क्राइम ब्रांच ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की थी और यहां से करीब 10 लाख का सीमेंट भी बरामद किया था. वहीं जांच में पुलिस ने ये खुलासा भी किया है कि आरोपियों के साथ मिलकर कोई उनके लिए ब्रांडेड सीमेंट की बोरियां बनाने का काम भी कर रहा था. लिहाजा बोरियां प्रिंट करने वाले की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि जालसाजों के लिए कोई न कोई व्यक्ति ब्रांडेंड सीमेंट की बोरियां भी प्रिंट करता था. लिहाजा पुलिस ने बोरियों पर प्रिंट करने वाले व्यक्ति की भी तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में इमरान नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन चार दिनों बाद भी मुख्य आरोपी कदीर खान पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने कदीर की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की हैं, लेकिन अब तक भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है.
शुद्ध के लिए युद्ध मुहिम के तहत क्राइम ब्रांच ने तीन फरवरी को परवा खेड़ा स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा था. यहां नकली सीमेंट बनाया जा रहा था और कई जगह सप्लाई भी किया जा रहा था. इतना ही नहीं ये भी खुलासा हुआ था कि इसी नकली सीमेंट से ग्राम खजूरी राताताल के सरपंच विनय सिंह ने स्टेट सड़क और नालियों का निर्माण कराया था.