ETV Bharat / state

MANIT Students Hungama मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी, प्रबंधन के खिलाफ हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 1:45 PM IST

मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी है. गुरुवार को प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हालात गंभीर होते देखकर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. छात्रों ने बारिश के दौरान भीगते हुए प्रदर्शन किया. ये छात्र 75 फीसदी अटेंडेंस की शर्त खत्म करने की मांग कर रहे हैं. Manit Students agitation continues, MANIT Bhopal hungama, Manit students against management, Heavy police force Manit

MANIT Students Hungama
मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी

भोपाल। मैनिट के छात्र प्रबंधन के खिलाफ एक बार फिर लामबंद हो गए हैं. छात्रों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की थी तो गुरुवार को बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन करते रहे. इनका कहना है कि अटेंडेंस, प्लेसमेंट और अन्य मांगों को लेकर वे लगातार प्रबंधन के सामने अपनी बात रख रहे हैं. बावजूद इसके सुनवाई नहीं हो रही.

मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी

प्रबंधन छात्रों पर दबाव बनाता है : छात्रों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कई बातों को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. जिसको लेकर छात्र परेशान हैं. हमको 75% अटेंडेंस के लिए कहा जाता है, जबकि हम अटेंडेंस कैसे देंगे, क्योंकि हरेक 2 दिन में बड़ी कंपनियां मैनिट में कैंपस सिलेक्शन के लिए आती हैं. इस दौरान छात्र उस केंपस सिलेक्शन को अटेंड नहीं कर पाते, जबकि एक समय पर दूसरी गतिविधियां होने के चलते कई बार क्लास मिस हो जाती है. इसको लेकर प्रबंधन को नए सिरे से विचार करना चाहिए.

MANIT Students Hungama
मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी

छात्रों ने फिर दी चेतावनी : छात्रों का कहना है कि प्रबंधन लगातार छात्रों पर दबाव बना रहा है. ऐसे में छात्र खासे परेशान हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वह इसी तरह परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. छात्रों का कहना है कि प्रबंधन को बार -बार लिखित में शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है.

MANIT Bhopal मैनिट प्रबंधन के खिलाफ छात्र फिर लामबंद, मांगों को लेकर बैठे धरने पर

प्रबंधन ने चुप्पी साधी : मैनिट में देशभर से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. इधर, मैनिट प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. वहीं मीडिया को भी कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. गेट के बाहर ताले लगा दिए गए हैं. जिससे कोई भी बाहरी अंदर नहीं आ सके और ना ही छात्र बाहर जा सकें. Manit Students agitation continues, MANIT Bhopal hungama, Manit students against management, Heavy police force Manit

भोपाल। मैनिट के छात्र प्रबंधन के खिलाफ एक बार फिर लामबंद हो गए हैं. छात्रों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की थी तो गुरुवार को बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन करते रहे. इनका कहना है कि अटेंडेंस, प्लेसमेंट और अन्य मांगों को लेकर वे लगातार प्रबंधन के सामने अपनी बात रख रहे हैं. बावजूद इसके सुनवाई नहीं हो रही.

मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी

प्रबंधन छात्रों पर दबाव बनाता है : छात्रों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कई बातों को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. जिसको लेकर छात्र परेशान हैं. हमको 75% अटेंडेंस के लिए कहा जाता है, जबकि हम अटेंडेंस कैसे देंगे, क्योंकि हरेक 2 दिन में बड़ी कंपनियां मैनिट में कैंपस सिलेक्शन के लिए आती हैं. इस दौरान छात्र उस केंपस सिलेक्शन को अटेंड नहीं कर पाते, जबकि एक समय पर दूसरी गतिविधियां होने के चलते कई बार क्लास मिस हो जाती है. इसको लेकर प्रबंधन को नए सिरे से विचार करना चाहिए.

MANIT Students Hungama
मैनिट में दूसरे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी

छात्रों ने फिर दी चेतावनी : छात्रों का कहना है कि प्रबंधन लगातार छात्रों पर दबाव बना रहा है. ऐसे में छात्र खासे परेशान हैं. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वह इसी तरह परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. छात्रों का कहना है कि प्रबंधन को बार -बार लिखित में शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है.

MANIT Bhopal मैनिट प्रबंधन के खिलाफ छात्र फिर लामबंद, मांगों को लेकर बैठे धरने पर

प्रबंधन ने चुप्पी साधी : मैनिट में देशभर से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. इधर, मैनिट प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. वहीं मीडिया को भी कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. गेट के बाहर ताले लगा दिए गए हैं. जिससे कोई भी बाहरी अंदर नहीं आ सके और ना ही छात्र बाहर जा सकें. Manit Students agitation continues, MANIT Bhopal hungama, Manit students against management, Heavy police force Manit

Last Updated : Sep 1, 2022, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.