भोपाल। देशभर में हर साल करीब 35 हजार मौतें डूबने से होती है, जबकि मध्यप्रदेश में 14 हजार मौतें डूबने से होती हैं. इलसिए मंदार फाउंडेशन ने डूबने से होने वाली मौत को लेकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है.
मंदार फाउंडेशन पिछले चार सालों से मौत के आंकड़ों को कम करने की कोशिशों में लगा है. इसी सिलसिले में शहर में कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें फाउंडेशन के वोलंटियर्स के साथ कई बच्चों और उनके पेरेन्ट्स ने भाग लिया. वर्कशॉप में डूबने से बचने के तरीकों पर चर्चा की गई.
मंदार फाउंडेशन ने इंदौर और भोपाल के कोलॉज और स्कूलों में जाकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है. बता दें विश्वास ने इस फाउंडेशन की शुरूआत 2015 में की थी, उनके बेटे मंदार की मौत करवा डैम में डूबने से हुई थी.