ETV Bharat / state

किसी और के बेटे की न हो ऐसे मौत इसलिए विश्वास कर रहे हैं अवेयर - जागरुकता अभियान

मंदार फाउंडेशन ने भोपाल और इंदौर में पानी में डूबने ले होने वाली मौत को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है.

मंदार फाउंडेशन का जागरूकता अभियान
author img

By

Published : May 26, 2019, 12:09 PM IST

Updated : May 26, 2019, 12:34 PM IST

भोपाल। देशभर में हर साल करीब 35 हजार मौतें डूबने से होती है, जबकि मध्यप्रदेश में 14 हजार मौतें डूबने से होती हैं. इलसिए मंदार फाउंडेशन ने डूबने से होने वाली मौत को लेकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है.

मंदार फाउंडेशन का जागरूकता अभियान

मंदार फाउंडेशन पिछले चार सालों से मौत के आंकड़ों को कम करने की कोशिशों में लगा है. इसी सिलसिले में शहर में कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें फाउंडेशन के वोलंटियर्स के साथ कई बच्चों और उनके पेरेन्ट्स ने भाग लिया. वर्कशॉप में डूबने से बचने के तरीकों पर चर्चा की गई.

मंदार फाउंडेशन ने इंदौर और भोपाल के कोलॉज और स्कूलों में जाकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है. बता दें विश्वास ने इस फाउंडेशन की शुरूआत 2015 में की थी, उनके बेटे मंदार की मौत करवा डैम में डूबने से हुई थी.

भोपाल। देशभर में हर साल करीब 35 हजार मौतें डूबने से होती है, जबकि मध्यप्रदेश में 14 हजार मौतें डूबने से होती हैं. इलसिए मंदार फाउंडेशन ने डूबने से होने वाली मौत को लेकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है.

मंदार फाउंडेशन का जागरूकता अभियान

मंदार फाउंडेशन पिछले चार सालों से मौत के आंकड़ों को कम करने की कोशिशों में लगा है. इसी सिलसिले में शहर में कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें फाउंडेशन के वोलंटियर्स के साथ कई बच्चों और उनके पेरेन्ट्स ने भाग लिया. वर्कशॉप में डूबने से बचने के तरीकों पर चर्चा की गई.

मंदार फाउंडेशन ने इंदौर और भोपाल के कोलॉज और स्कूलों में जाकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है. बता दें विश्वास ने इस फाउंडेशन की शुरूआत 2015 में की थी, उनके बेटे मंदार की मौत करवा डैम में डूबने से हुई थी.

Intro:भोपाल- भारत में हर साल करीब 35 हज़ार मौतें डूबने से होती है और यदि हम बात मध्य प्रदेश की करें तो करीब 14 हज़ार मौतें डूबने से होती है और यहीं आंकड़ा 14 मौतें/ घण्टे का है। इन आंकड़ों से हम अन्दाजा लगा सकते है कि भारत में कितने लोग असमय मरते हैं और इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की होती है।
यह जानकारी दी मंदार फाउंडेशन के विश्वास ने जो पिछले 4 सालों से उन क्षेत्रों को सही करने का काम कर रहे है जहां पर डूबकर लोग मरते है।


Body:इसी कड़ी में आज शहर में कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें फाउंडेशन के वोलेंटियर्स के साथ कई बच्चों और माता-पिता ने भाग लिया। इसमें बताया गया कि डूबने से कैसे बचा जा सकता है और यदि कोई डूब रहा है तो उसे कैसे बचा सकते है।
इसके साथ ही फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स शहर के कई कोलॉजों और स्कूलों में जाकर भी इसके लिए जागरूकता फैलाएंगे।


Conclusion:गौरतलब है कि मंदार फाउंडेशन की शुरुआत साल 2015 में विश्वास ने अपने बेटे मंदार की करवा डैम में डूबने से हुई मौत के बाद की जो लगातार कई जलाशयों में काम कर चुका है।
Last Updated : May 26, 2019, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.