भोपाल। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह हादसों की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक हादसा भोपाल के कोलार क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पिकनिक मनाने आये परिवार के मुखिया की डूबने से मौत हो गई.
शहर के कोलार क्षेत्र में केरवा पहाड़ी के पीछे बाबा झिरी नाम का एक पिकनिक स्पॉट है. जहां रिजवान खान परिवार के साथ पिकनिक मनाने गया था. जहां रिजवान बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी बारिश होना शुरू हो गयी और अचानक से केरवा डेम से तेज बहाव के साथ पानी आने लगा. जिसमें रिजवान और उसके बच्चे फंस गये. रिजवान जैसे-तैसे बच्चों को किनारे पर भेजकर उनकी जान तो बचा ली, लेकिन पैर फिसलने से खुद तेज बहाव की चपेट में आ गया.
परिजनों ने स्थानीय लोगों से रिजवान को बचाने की अपील की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरु किया. जिसमें पुलिस को रिजवान का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये हमीदिया अस्पताल भेज दिया.