भोपाल। फेथ ग्रुप के मालिक राघवेन्द्र सिंह तोमर के भोपाल और इंदौर के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है, दो ग्रुपों में चल रही रेड में अब तक एक करोड़ नकदी मिला है, साथ ही 100 से अधिक बेनामी प्रॉपर्टी का भी खुलासा हुआ है.
फेथ बिल्डर के अरबपति मालिक पीयूष गुप्ता के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. कार्रवाई के दौरान करीब एक करोड़ रूपये कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. पता चला है कि बीते चार सालों में राघवेन्द्र सिंह तोमर की कंपनियों के नाम करीब 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हुई है. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए हैं.
आयकर विभाग की कार्रवाई सुबह शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी है. आयकर विभाग ने भोपाल में एक साथ करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की है. कार्रवाई की किसी को भनक न लगे, इसलिए आयकर विभाग की टीम कोरोना वॉरियर्स की गाड़ियों से पहुंची. कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को राघवेन्द्र सिंह तोमर की कंपनियों में बड़े निवेश की जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि पिछले सालों के दौरान राघवेन्द्र के होटल, रेस्टोरेंट, कमर्शियल प्लॉट, एग्रीकल्चर लैंड के रूप में करोड़ों का निवेश किया गया है.
राघवेन्द्र सिंह तोमर की कंपनियों में कई अधिकारियों ने पैसा निवेश किया है, आयकर विभाग ने पीयूष गुप्ता के ऑफिस और घर पर भी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान पीयूष गुप्ता और राघवेन्द्र सिंह तोमर के करीब आधा दर्जन लॉकर की भी जानकारी मिली है. आयकर विभाग इन लॉकर को शुक्रवार को खोलेगी. माना जा रहा है कि लॉकर से कई और राज खुलेंगे. आयकर विभाग की जांच की जद में फारूख नसीमुद्दीन, महेन्द्र गोधा, विपिन जैन, प्रकाशचंद परियानी, पूनम गुप्ता, समरीन खान, राजकुमार जौहरी एवं पिछले दिनों मुंबई में एक मॉडल के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार जौहरी का बेटा राहुल जौहरी भी हैं.