भोपाल। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रदेश सरकार भी शहीद दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी और देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में सभी शासकीय कार्यालयों में आदेश जारी कर अवगत करा दिया गया है.
सरकार के इस कदम को लेकर कांग्रेस का मानना है कि यह एक बहुत ही स्मरणीय उदाहरण सरकार ने प्रस्तुत किया है. कांग्रेस का कहना है कि पूरे प्रदेश में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां कर ली गई हैं.
इस दौरान सभी काम दो मिनट के लिए रोक दिए जाएंगे. 2 मिनट का मौन शुरू होने और समाप्त होने की सूचना व्यावहारिक रूप से सायरन बजाकर और सेना की तोप दाग कर दी जाएगी. राजधानी भोपाल में शहीद दिवस के अवसर पर मंत्रालय के सामने सरदार पटेल पार्क में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा, जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.