ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: MP में हैं उत्तर के सोमनाथ, मुगलकाल में हुए हमले, जानिए रोचक कथा - एमपी न्यूज

महाशिवरात्रि नजदीक है, ऐसे में महादेव से जुड़े तमाम किस्से कहानियों का जिक्र होना लाजमी है. कुछ ऐसी ही कहानियां भोपाल में स्थित भोजपुर मंदिर में जानने को मिली. इस मंदिर को उत्तर का सोमनाथ भी कहा जाता है. मुगल काल में इस मंदिर पर कई हमले भी हुए हैं. आइये जानते हैं भोजपुर मंदिर से जुड़ी अनकही कहानी...

Mahashivratri 2023
महा शिवलिंग
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 5:45 PM IST

एमपी के उत्तर के सोमनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोजपुर मंदिर को उत्तर का सोमनाथ कहा जाता है, क्योंकि इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. महाशिवरात्रि को यहां भव्य मेला लगता है. भक्तों की दो किमी लंबी कतार लगती है, लेकिन सोमनाथ मंदिर की तरह इसे सरकार ने संवारा नहीं. जबकि इस मंदिर के ऊपर भी मुगल काल में हमले हुए हैं. 997 साल पहले जब भोपाल मंडल को तोड़ा गया था, इतिहासकारों के अनुसार उसी समय भोजपुर मंदिर को भी ध्वस्त करने का प्रयास किया गया और भी ऐसी कई बातें हैं, जिनसे लोग अंजान हैं. पहली बार ईटीवी भारत ने मंदिर संबंधी दस्तावेज जुटाए और प्राप्त किए ऐसे तथ्य जो आपको चौंका देंगे.

ईटीवी भारत ने खोजी कई कहांनियां: शहर के केंद्रीय बिंदु एमपी नगर से करीब 25 किमी दूर स्थित भोजपुर मंदिर का 2.25 मीटर ऊंचा शिवलिंग ही इसका आकर्षण है. भगवान महादेव के इतने विशाल शिवलिंग के दर्शन करने के लिए पूरे भारत से भक्त यहां आते हैं. पूरे वर्ष में श्रावण मास, मकर सक्रांति और महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. इसका अधूरा स्वरूप देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. उनके जवाब के रूप में महाभारत कालीन एक कथा सर्वाधिक प्रचलित है. इसके अनुसार पांडवों ने वनवास के दौरान अपनी मां कुंती के लिए इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में किया था, लेकिन ईटीवी भारत की खोज में ऐसी कुछ और भी कहानियां सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि सोमनाथ मंदिर की तरह भोजपुर मंदिर ने भी मुगल काल में हमले सहे हैं.

bhojpur temple
भोजपुर मंदिर

Mahashivratri 2023: भोलेनाथ को लगी हल्दी, पशुपतिनाथ मंदिर में जश्न, जानें शिव-पार्वती के विवाह की सभी रस्में

किताब में मिलता है उल्लेख: लेखक श्याम सुंदर सक्सेना की किताब में उल्लेखित है कि भोजपुर मंदिर में एक अभिलेख है, जिसमें संवत 1051 अंकित है. इस अभिलेख के अनुसार राजा भोज के उत्तराधिकारियों ने अपने राज्य में मंदिरों का निर्माण जारी रखा था. परमार काल में 1148 तक यह परंपरा जारी रही, लेकिन बाद में मुगल कालीन हमले शुरू हो गए. डॉ. अशफाक अली की किताब भोपाल पास्ट एंड प्रेजेंट के अनुसार वर्ष 1236 ईसवी में सुल्तान शम्सउद्दीन अल्तमश ने भोपाल के सभा मंडल को तोड़ दिया था. लेखक ने इसी समय भोजपुर मंदिर पर भी हमले की आशंका जताई है, क्योंकि इस समय मुगल शासन का विस्तार यहां होना बताया गया है. इसी मंदिर पर दूसरे हमले का जिक्र 1405 से 1434 ईसवी के बीच मिलता है. राजाभोज द्वारा जिस ताल का निर्माण भोजपुर मंदिर के आसपास कराया था, उसके डैम को मालवा के शासक एहसान उद्दीन अलपखां होशंगाशाह ने तोपों से उड़वा दिया था. बताया जाता कि डैम इतना विशाल था कि होशंगाशाह की सेना इसे तीन महीने तक लगातार तोड़ती रही और इसके बाद इसे खाली होने में तीन साल का समय लग गया.

Mahashivratri 2023
दूल्हा बने महादेव

गुजरात का सोमनाथ और एमपी का भोजपुर मंदिर: भोजपुर मंदिर जमीन से 25.5 मीटर ऊंचा है. कहा जाता है कि यदि पांच सोमवार तक लगातार भक्त यहां आते हैं तो उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है. सोमनाथ मंदिर की छत जहां 60 स्तंभों पर टिकी है और इसमें अर्धमंडप, मंडप, महामंडप, अंतराल और गर्भगृह है तो वहीं भोजपुर में इन मंडपों के अवशेष भी नहीं है. केवल एक विशाल गर्भगृह है. यह गर्भगृह 16 विशाल स्तंभों पर टिका है. यह स्तंभ लाल बलुए पत्थर से बनाए गए हैं. पूरा मंदिर 2.4 मीटर ऊंची जगती पर बना है. यह जगती (बैस) इतना ऊंचा है कि यहां आराम से सभी मंडप का निर्माण हाे सकता था. राजाभोज ने स्वयं तत्व प्रकाश में भगवान शंकर के अनेक रूपों की उपासना करने और ज्योतिर्लिंग के रचना विधान का वर्णन किया है. भोजपुर मंदिर के शिवलिंग पर बूजलेप किया गया है, जिसकी वजह से इसकी ज्योति आभा देखते ही बनती है. जल चढ़ाने के लिए 20 फीट ऊंची सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Mahashivratri 2023: जब भस्मासुर से बचने के लिए जुन्नारदेव की गुफा में छिप गए थे महादेव, जानिए क्या है कहानी

कुंती यहां प्रतिदिन चढ़ाती थीं जल, भीम 25 दूर बैठकर करते थे निगरानी: एमपी में दो जगहों पर पांडवों का जिक्र मिलता है. पहला भोजपुर मंदिर और दूसरा पचमढ़ी में पांडव गुफा के रूप में. किवदंती अनुसार महाभारत काल में जब पांडवों को कौरवाें ने लाक्षागृह में जलाकर मारने की कोशिश की तो वे सुरंग के रास्ते बाहर निकल गए, चूंकि कुंती शिवभक्त थीं तो उनके पूजन के लिए पांडवों ने विशाल मंदिर का निर्माण किया. यहां वैत्रवती सराेवर का भी उल्लेख मिलता है.

पांच सोमवार दर्शन से होती है मनोकामना पूर्ण: भोजपुर के शिवलिंग के दर्शन का विशेष महत्व है. इसे 12 ज्याेतिर्लिंग के बराबर मान है. मंदिर में पूजन करने वाले पुजारी के अनुसार इस मंदिर में पांच सोमवार नियमित आकर दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है. इसके अलावा जो भक्त नर्मदा जल लाकर यहां चढ़ाते हैं, उन्हें भी विशेष फल की प्राप्ति होती है.

एमपी के उत्तर के सोमनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोजपुर मंदिर को उत्तर का सोमनाथ कहा जाता है, क्योंकि इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. महाशिवरात्रि को यहां भव्य मेला लगता है. भक्तों की दो किमी लंबी कतार लगती है, लेकिन सोमनाथ मंदिर की तरह इसे सरकार ने संवारा नहीं. जबकि इस मंदिर के ऊपर भी मुगल काल में हमले हुए हैं. 997 साल पहले जब भोपाल मंडल को तोड़ा गया था, इतिहासकारों के अनुसार उसी समय भोजपुर मंदिर को भी ध्वस्त करने का प्रयास किया गया और भी ऐसी कई बातें हैं, जिनसे लोग अंजान हैं. पहली बार ईटीवी भारत ने मंदिर संबंधी दस्तावेज जुटाए और प्राप्त किए ऐसे तथ्य जो आपको चौंका देंगे.

ईटीवी भारत ने खोजी कई कहांनियां: शहर के केंद्रीय बिंदु एमपी नगर से करीब 25 किमी दूर स्थित भोजपुर मंदिर का 2.25 मीटर ऊंचा शिवलिंग ही इसका आकर्षण है. भगवान महादेव के इतने विशाल शिवलिंग के दर्शन करने के लिए पूरे भारत से भक्त यहां आते हैं. पूरे वर्ष में श्रावण मास, मकर सक्रांति और महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. इसका अधूरा स्वरूप देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. उनके जवाब के रूप में महाभारत कालीन एक कथा सर्वाधिक प्रचलित है. इसके अनुसार पांडवों ने वनवास के दौरान अपनी मां कुंती के लिए इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में किया था, लेकिन ईटीवी भारत की खोज में ऐसी कुछ और भी कहानियां सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि सोमनाथ मंदिर की तरह भोजपुर मंदिर ने भी मुगल काल में हमले सहे हैं.

bhojpur temple
भोजपुर मंदिर

Mahashivratri 2023: भोलेनाथ को लगी हल्दी, पशुपतिनाथ मंदिर में जश्न, जानें शिव-पार्वती के विवाह की सभी रस्में

किताब में मिलता है उल्लेख: लेखक श्याम सुंदर सक्सेना की किताब में उल्लेखित है कि भोजपुर मंदिर में एक अभिलेख है, जिसमें संवत 1051 अंकित है. इस अभिलेख के अनुसार राजा भोज के उत्तराधिकारियों ने अपने राज्य में मंदिरों का निर्माण जारी रखा था. परमार काल में 1148 तक यह परंपरा जारी रही, लेकिन बाद में मुगल कालीन हमले शुरू हो गए. डॉ. अशफाक अली की किताब भोपाल पास्ट एंड प्रेजेंट के अनुसार वर्ष 1236 ईसवी में सुल्तान शम्सउद्दीन अल्तमश ने भोपाल के सभा मंडल को तोड़ दिया था. लेखक ने इसी समय भोजपुर मंदिर पर भी हमले की आशंका जताई है, क्योंकि इस समय मुगल शासन का विस्तार यहां होना बताया गया है. इसी मंदिर पर दूसरे हमले का जिक्र 1405 से 1434 ईसवी के बीच मिलता है. राजाभोज द्वारा जिस ताल का निर्माण भोजपुर मंदिर के आसपास कराया था, उसके डैम को मालवा के शासक एहसान उद्दीन अलपखां होशंगाशाह ने तोपों से उड़वा दिया था. बताया जाता कि डैम इतना विशाल था कि होशंगाशाह की सेना इसे तीन महीने तक लगातार तोड़ती रही और इसके बाद इसे खाली होने में तीन साल का समय लग गया.

Mahashivratri 2023
दूल्हा बने महादेव

गुजरात का सोमनाथ और एमपी का भोजपुर मंदिर: भोजपुर मंदिर जमीन से 25.5 मीटर ऊंचा है. कहा जाता है कि यदि पांच सोमवार तक लगातार भक्त यहां आते हैं तो उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है. सोमनाथ मंदिर की छत जहां 60 स्तंभों पर टिकी है और इसमें अर्धमंडप, मंडप, महामंडप, अंतराल और गर्भगृह है तो वहीं भोजपुर में इन मंडपों के अवशेष भी नहीं है. केवल एक विशाल गर्भगृह है. यह गर्भगृह 16 विशाल स्तंभों पर टिका है. यह स्तंभ लाल बलुए पत्थर से बनाए गए हैं. पूरा मंदिर 2.4 मीटर ऊंची जगती पर बना है. यह जगती (बैस) इतना ऊंचा है कि यहां आराम से सभी मंडप का निर्माण हाे सकता था. राजाभोज ने स्वयं तत्व प्रकाश में भगवान शंकर के अनेक रूपों की उपासना करने और ज्योतिर्लिंग के रचना विधान का वर्णन किया है. भोजपुर मंदिर के शिवलिंग पर बूजलेप किया गया है, जिसकी वजह से इसकी ज्योति आभा देखते ही बनती है. जल चढ़ाने के लिए 20 फीट ऊंची सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Mahashivratri 2023: जब भस्मासुर से बचने के लिए जुन्नारदेव की गुफा में छिप गए थे महादेव, जानिए क्या है कहानी

कुंती यहां प्रतिदिन चढ़ाती थीं जल, भीम 25 दूर बैठकर करते थे निगरानी: एमपी में दो जगहों पर पांडवों का जिक्र मिलता है. पहला भोजपुर मंदिर और दूसरा पचमढ़ी में पांडव गुफा के रूप में. किवदंती अनुसार महाभारत काल में जब पांडवों को कौरवाें ने लाक्षागृह में जलाकर मारने की कोशिश की तो वे सुरंग के रास्ते बाहर निकल गए, चूंकि कुंती शिवभक्त थीं तो उनके पूजन के लिए पांडवों ने विशाल मंदिर का निर्माण किया. यहां वैत्रवती सराेवर का भी उल्लेख मिलता है.

पांच सोमवार दर्शन से होती है मनोकामना पूर्ण: भोजपुर के शिवलिंग के दर्शन का विशेष महत्व है. इसे 12 ज्याेतिर्लिंग के बराबर मान है. मंदिर में पूजन करने वाले पुजारी के अनुसार इस मंदिर में पांच सोमवार नियमित आकर दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है. इसके अलावा जो भक्त नर्मदा जल लाकर यहां चढ़ाते हैं, उन्हें भी विशेष फल की प्राप्ति होती है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.