ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर इस तरह करें भगवान भोलेनाथ की आराधना तो पूरी होगी मनोकामना - belpatra to shivling

शिव-पार्वती के विवाह के उत्सव का पर्व है महाशिवरात्रि. धार्मिक शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन हुआ था. महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की त्रयोदशी तिथि (mahashivratri date 1 march 2022) को मनाया जाएगा. इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 मंगलवार को हैं.

mahashivratri 2022
महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 7:59 PM IST

भोपाल : सनातन संस्कृति में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 मंगलवार को हैं. धार्मिक शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करने का विधान है. शिवरात्रि के दिन जो व्यक्ति बेलपत्र से शिवजी की पूजा (offer belpatra on shivling) करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कई लोग इस दिन अपने-अपने घरों में रुद्राभिषेक (Mahashivratri rudrabhishek) भी करवाते हैं.

शिवार्चन हमारे जीवन का विशेष अंग है. पंडित विष्णु राजोरिया के मुताबिक महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और पार्वती के विवाह के उत्सव का पर्व है . शिव जी जन-जन का कल्याण करने वाले देवता है. पंडित राजोरिया के मुताबिक यह कामना परक पर्व है, कोई व्यक्ति अपनी कामना पूरी करने को लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं तो महाशिवरात्रि पर सभी काम पूरे होते हैं.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

ये हैं शुभ मुहूर्त और संयोग

शिवरात्रि पर्व का धनिष्ठा नक्षत्र में विशेष महत्व होता है. इस महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 मंगलवार को यह पर्व आ रहा है और धनिष्ठा नक्षत्र मंगलकारी नक्षत्र है. यह शुभ संयोग कहा जाएगा. इस दिन चतुर्दशी तिथि पूरी रात रहेगी है. महाशिवरात्रि एक मार्च को सुबह 3:16 मिनट से शुरू होकर दो मार्च को सुबह 10 तक रहेगी. शिवरात्रि की पूजा (Mahashivratri puja vidhi) रात के चारों पहर में की जाती है. पहले पहर की पूजा शाम 6:21 बजे से रात्रि 9:27 बजे के बीच की जाएगी. शाम के समय 05.57 बजे से 06.12 बजे तक गोधूलि मुहूर्त रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

ये है पूजन विधि (Mahashivratri worship method)

पंडित विष्णु राजोरिया (Pandit Vishnu Rajoria) के मुताबिक जिनके घरों में नमर्देश्वर हैं वो जलहरी में स्थापित करके परात में रखकर बेलपत्र (Belpatra to shivling) से पूजन करें. सबसे पहले जल से स्नान कराएं फिर दूध, दही, घी और शहद से स्नान, पंचामृत से स्नान के बाद फिर जल से स्नान कराकर उन्हें वस्त्र पहनाकर पूजन करें. इत्र और भांग मिश्रित दूध से भी स्नान कराना चाहिए. धतूरे के फूल, बेलपत्र अर्पण करना चाहिए. आरती और संकीर्तन के साथ जागरण करना चाहिए.

भोपाल : सनातन संस्कृति में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 मंगलवार को हैं. धार्मिक शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करने का विधान है. शिवरात्रि के दिन जो व्यक्ति बेलपत्र से शिवजी की पूजा (offer belpatra on shivling) करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कई लोग इस दिन अपने-अपने घरों में रुद्राभिषेक (Mahashivratri rudrabhishek) भी करवाते हैं.

शिवार्चन हमारे जीवन का विशेष अंग है. पंडित विष्णु राजोरिया के मुताबिक महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और पार्वती के विवाह के उत्सव का पर्व है . शिव जी जन-जन का कल्याण करने वाले देवता है. पंडित राजोरिया के मुताबिक यह कामना परक पर्व है, कोई व्यक्ति अपनी कामना पूरी करने को लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं तो महाशिवरात्रि पर सभी काम पूरे होते हैं.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

ये हैं शुभ मुहूर्त और संयोग

शिवरात्रि पर्व का धनिष्ठा नक्षत्र में विशेष महत्व होता है. इस महाशिवरात्रि 1 मार्च 2022 मंगलवार को यह पर्व आ रहा है और धनिष्ठा नक्षत्र मंगलकारी नक्षत्र है. यह शुभ संयोग कहा जाएगा. इस दिन चतुर्दशी तिथि पूरी रात रहेगी है. महाशिवरात्रि एक मार्च को सुबह 3:16 मिनट से शुरू होकर दो मार्च को सुबह 10 तक रहेगी. शिवरात्रि की पूजा (Mahashivratri puja vidhi) रात के चारों पहर में की जाती है. पहले पहर की पूजा शाम 6:21 बजे से रात्रि 9:27 बजे के बीच की जाएगी. शाम के समय 05.57 बजे से 06.12 बजे तक गोधूलि मुहूर्त रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

ये है पूजन विधि (Mahashivratri worship method)

पंडित विष्णु राजोरिया (Pandit Vishnu Rajoria) के मुताबिक जिनके घरों में नमर्देश्वर हैं वो जलहरी में स्थापित करके परात में रखकर बेलपत्र (Belpatra to shivling) से पूजन करें. सबसे पहले जल से स्नान कराएं फिर दूध, दही, घी और शहद से स्नान, पंचामृत से स्नान के बाद फिर जल से स्नान कराकर उन्हें वस्त्र पहनाकर पूजन करें. इत्र और भांग मिश्रित दूध से भी स्नान कराना चाहिए. धतूरे के फूल, बेलपत्र अर्पण करना चाहिए. आरती और संकीर्तन के साथ जागरण करना चाहिए.

Last Updated : Feb 24, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.