भोपाल। लॉकडाउन का तीसरा चरण यानी 3.0 शुरू हो गया है. जिसमें 40 दिन बाद ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. प्रदेश में शराब की दुकान खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. शराब की दुकान खुलने के बाद अलग-अलग जगहों से वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां लोग लंबी लाइन लगाकर दुकान के बाहर खड़े हैं. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कालापीपल से कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मप्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि एक तरफ हर कोई इस भयानक बीमारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानें खोलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई है. भारी तादाद में लोग सड़कों पर शराब लेने के लिए निकल पड़े हैं, जगह-जगह के वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शराब खरीद रहे हैं, जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो गया है.
कुणाल चौधरी ने आग्रह किया कि सरकार इस निर्णय को वापस ले और इस पर रोक लगाई जाए. वरना उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को मजबूरन अपने हाथों में मामले को लेना होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लॉकडाउन है. तबतक पूरे देश में शराब बंदी रहनी चाहिए.