ETV Bharat / state

सर्द हवाओं के साथ प्रदेश में रिमझिम बूंदाबांदी, रविवार को बारीश और कोहरे की आशंका - mp weather news

तीन सिस्टम एक साथ सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश में शुक्रवार से मौसम के बदले मिजाज देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा.

Madhya Pradesh Weather News
मौसम के बदले मिजाज
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:34 PM IST

भोपाल। शनिवार को मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज देखने को मिले. तीन सिस्टम एक साथ सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. शुक्रवार की शाम से शुरू हुई मावठे की बारिश ने प्रदेश के मौसम में ठंडक घोल दी है.

मौसम के बदले मिजाज

मौसम विभाग से जारी जानकारी के मुताबिक एक सिस्टम महाराष्ट्र, दूसरा राजस्थान और तीसरा अरेबियन सी (सागर) में बनने से हल्की बारिश पूरे प्रदेश में हो रही है. फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा. संभावना जताई जा रही है कि ऐसा ही मौसम एक-दो दिन और देखने को मिलेगा. अरेबियन सी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण नमी मध्य प्रदेश की ओर खींच कर आ रही है, जिसका असर दिन के तापमान में बदलाव के जरिए दिख रहा है. साथ ही प्रदेश में सर्दी का एहसास तेज हो गया है. आगामी दिनों में भोपाल का तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

कहीं-कहीं 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज

प्रदेश में 3 सिस्टम एक साथ सक्रिय होने से राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम के तेवर बदल गए हैं. शनिवार को राजधानी के साथ ही मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 8 से 9 मिलीमीटर तो कहीं एक सेंटीमीटर के आसपास बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- उज्जैन में बिन मौसम फिर बरसे बदरा, बारिश ने बढ़ाई सिहरन

3 दिन ऐसे ही मौसम रहने के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल तीन सिस्टम सक्रिय होने से आगामी करीब तीन दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार हैं. इसके बाद सिस्टम और सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर 15 दिसंबर तक रहेगा.

फसल के लिए बना वरदान

ये इस साल का पहला मावठा है. वैसे तो रबी सीजन की फसलें चने और गेहूं के लिए अमृत के समान हैं, लेकिन आसमान से गिर रही बूंदों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि जिले में खरीदी केंद्रों सहित हजारों किसानों की धान खेतों और खलिहानों में खुले में रखी है. पानी की बूंद गिरने से किसानों की उपज प्रभावित हो सकती है. ऐसे में खरीदी केंद्र में उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा. अगर ऐसा कुछ हुआ तो उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है.

भोपाल। शनिवार को मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज देखने को मिले. तीन सिस्टम एक साथ सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. शुक्रवार की शाम से शुरू हुई मावठे की बारिश ने प्रदेश के मौसम में ठंडक घोल दी है.

मौसम के बदले मिजाज

मौसम विभाग से जारी जानकारी के मुताबिक एक सिस्टम महाराष्ट्र, दूसरा राजस्थान और तीसरा अरेबियन सी (सागर) में बनने से हल्की बारिश पूरे प्रदेश में हो रही है. फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा. संभावना जताई जा रही है कि ऐसा ही मौसम एक-दो दिन और देखने को मिलेगा. अरेबियन सी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण नमी मध्य प्रदेश की ओर खींच कर आ रही है, जिसका असर दिन के तापमान में बदलाव के जरिए दिख रहा है. साथ ही प्रदेश में सर्दी का एहसास तेज हो गया है. आगामी दिनों में भोपाल का तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

कहीं-कहीं 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज

प्रदेश में 3 सिस्टम एक साथ सक्रिय होने से राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम के तेवर बदल गए हैं. शनिवार को राजधानी के साथ ही मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 8 से 9 मिलीमीटर तो कहीं एक सेंटीमीटर के आसपास बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- उज्जैन में बिन मौसम फिर बरसे बदरा, बारिश ने बढ़ाई सिहरन

3 दिन ऐसे ही मौसम रहने के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल तीन सिस्टम सक्रिय होने से आगामी करीब तीन दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने के आसार हैं. इसके बाद सिस्टम और सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर 15 दिसंबर तक रहेगा.

फसल के लिए बना वरदान

ये इस साल का पहला मावठा है. वैसे तो रबी सीजन की फसलें चने और गेहूं के लिए अमृत के समान हैं, लेकिन आसमान से गिर रही बूंदों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि जिले में खरीदी केंद्रों सहित हजारों किसानों की धान खेतों और खलिहानों में खुले में रखी है. पानी की बूंद गिरने से किसानों की उपज प्रभावित हो सकती है. ऐसे में खरीदी केंद्र में उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा. अगर ऐसा कुछ हुआ तो उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.