नाईट कर्फ्यू लगने के बाद भोपाल में दिखा व्यापक असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
भोपाल में नाईट कफ्यू के पहली ही रात व्यापक असर देखने को मिल रही है. सीएम शिवराज के निर्देश के बाद शनिवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका अब शहर भर में व्यापक असर देखने को मिला है. पुलिस जवानों ने शहर भर में घूमकर तमाम बाजारों को बंद करवाया. इस दौरान कोई बी व्यक्ति सड़कों पर घूमता नजर नहीं आया.
प्यारे मियां के खिलाफ एक और मामला दर्ज, आबकारी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पलासिया थाना पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां के मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान प्यारे मियां के घर में बड़ी मात्रा में शराब की बोतले व कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री टीम ने बरामद की है. जिसके बाद जिला प्रशासन की शिकायत पर पलासिया थाना पुलिस ने एक और मामले में प्यारे मियां के खिलाफ दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
इस लापरवाही का कौन जिम्मेदार ? कर्फ्यू के एलान के बाद भी कई लोग तफरी करते आए नजर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रात में कर्फ्यू के एलान के बाद भी कई लोग तफरी करते हुए नजर आए. वहीं जिस पुलिस के जिम्मे कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी होती है, वह पुलिस शहर में कहीं पर भी नजर नहीं आई.
दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई, एक ने जलाया घर तो दूसरे ने फूंकी मोटरसाइकिलें, देखें वीडियो
दतिया की भांडेर तहसील के चरराई गांव में यादव और जाटव समाज के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने जहां घरों में आग लगा दी, वहीं दूसरे पक्ष ने मोटरसाइकिलें जला दीं. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आयुष राज्य मंत्री ने आयुष अधिकारियों से की चर्चा, कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. जिसको लेकर आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने आयुष अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान, सड़कों पर उतरे यमराज और चन्द्रगुप्त
कोरोना के बढ़ते मरीजों के बाद प्रशासन चौतरफा अलर्ट है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक किया जा रहा है.
राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में कॉलेज के टीचर्स को प्राथमिकता नहीं मिलने पर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया है. जिसको लेकर पत्र में आंदोलन की चेतावनी दी है.
कोरोना बैठक: कलेक्टर की मीटिंग में मोबाइल पर गेम खेलते दिखे नायब तहसीलदार, वीडियो वायरल
भिंड में कोरोना को लेकर आयोजित बैठक में जब कलेक्टर जानकारी दे रहे थे उसी समय नायब तहसीलदार प्रमोद गर्ग अपने मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे. गेम खेलते हुए नायब तहसीलदार साहब कैमरे में कैद हो गए.
गौ सेवा कर को लेकर शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस, कहा- जनता को लूटने की तैयारी
मध्य प्रदेश के इकलौते गौ अभयारण्य में दस गायों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर गौ सेवा कर लगाए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का कहना है कि गौ सेवा को लेकर इनके पास ना तो कोई योजना है और ना कोई एजेंडा है.
...तो आगर मालवा गौ अभ्यारण्य की हालत देखकर डर गई सरकार ! ईटीवी भारत ने किया था खुलासा
ऐन वक्त में मध्यप्रदेश सरकार ने आगर मालवा में होनी वाली गौ कैबिनेट बैठक का स्थान बदलकर भोपाल कर दिया. लेकिन सवाल उठता है कि जितनी जल्दी शिवराज ने गौ कैबिनेट की बैठक का ऐलान आगर मालवा में किया था, उतनी तेजी से इस बैठक को भोपाल में ऑनलाइन कराने का मन बना लिया. इसके पीछे तो खबर ये भी है कि आगर मालवा गौ अभ्यारण्य की हालत बदहाल है.