भयग्रस्त हो चुकी है कांग्रेस, बीजेपी के दोनों प्रत्याशी जाएंगे राज्यसभाः नरोत्तम मिश्रा
राज्यसभा चुनाव की वोटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इस बीच विधायकों के क्रॉस वोटिंग के सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस भयग्रस्त हो चुकी है. इसलिए क्रॉस वोटिंग के आरोप लगा रही है. बीजेपी के दोनों प्रत्याशी जीत रहे हैं.
शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा फरेंदा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
2 दिन पहले लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के कायराना हमले से भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें एक जवान रीवा के फरेंदा गांव का था. फरेदा गांव के दीपक सिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. आज उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम फरेंदा पहुंच गया है. जहां पर दीपक के अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर डाला वोट
राज्यसभा की 3 सीटों पर हो रहे चुनाव में अपना वोट डालने के लिए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे. कुछ दिनों पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गाए थे. उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसकी वजह से कुणाल चौधरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके बंगले से पीपीई किट पहनाकर एंबुलेंस से लेकर विधानसभा पहुंची.
कांग्रेस को अपने विधायकों पर नहीं है भरोसा, फूल सिंह बरैया का किया अपमानः भूपेंद्र सिंह
राज्यसभा चुनाव के लिए लगभग सभी विधायकों ने वोट डाल दिया है. वही कमलनाथ द्वारा कांग्रेस विधायकों को बस में बैठाकर विधानसभा लाने पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है इसलिए वह उन्हें इस तरह बंधक बनाकर ला रही है.
सीएम शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को ही मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते: जयवर्धन सिंह
मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा की सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी को आदिवासियों की इतनी ही चिंता है तो सीएम शिवराज इस्तीफा देकर किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बना दें.
Rajya Sabha Election 2020: मध्य प्रदेश में मतदान जारी, सीएम शिवराज ने डाला वोट
मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों को लेकर विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंट्रल हॉल पहुंचकर मतदान किया है.
BSP विधायक ने दिया बीजेपी का साथ, कहा- अपने अंतर्कलह से गिरी कमलनाथ सरकार
सत्ता परिवर्तन के साथ ही विधायकों का मन भी परिवर्तित हो गया है. जो विधायक पहले कमलनाथ के साथ थे आज वह कमल के फूल के साथ हो गए हैं. जिसका उदाहरण है बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट दिया है.
सपा विधायक राजेश शुक्ला ने बीजेपी के पक्ष में किया वोट, कहा- क्षेत्र के विकास के लिए दिया साथ
मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. खास बात यह है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक मात्र विधायक राजेश शुक्ला ने भी बीजेपी को वोट किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी के लिए वोट किया है.
बीजेपी विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को पहले नंबर पर रखने को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फूल सिंह बरैया को दूसरे नंबर का उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश के दलित वर्ग के साथ धोखा किया है.
बीजेपी विधायक ने किया दो राज्यसभा सीटें जीतने का दावा, कहा- माहौल हमारे पक्ष में है
राज्यसभा की तीन सीटों के लिए विधानसभा में मतदान जारी है, मतदान कर वापस लौटे बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि माहौल हमारे पक्ष में है और हम अपनी दो सीटें अच्छे मतों से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी प्रकार के हॉर्स ट्रेडिंग में कोई विश्वास नहीं रखती है.