भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी भोपाल में तेज हवा और गरज- चमक के साथ देर रात तक बारीश होती रही. शुक्रवार रात भोपाल में करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है. जिससे कई ईलाकों में जलभराव की भी स्थिति बन गई. मौसम विभाग के अनुसार मानसून मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज शाम से सक्रिय हो जाएगा. दक्षिणी भाग से भी मानसून प्रवेश करने के चलते दोनों ही सिस्टम एक्टिव है जिसके कारण जमकर बारिश हो रही है.
विंध्य तक पहुंचा मानसून, कुछ जिलों मे अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सागर, बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. वही भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी, हरदा, बालाघाट, रीवा, सीधी, जबलपुर, बुरहानपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना ,दमोह ,सतना, कटनी मे हल्की बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जाहिर किए हैं. वही भिंड, दतिया, विदिशा, अनूपपुर, सिंगरौली, डिंडोरी, शहडोल में सामान्य बारिश होने की आशंका हैं.
नरसिंहपुर और रायसेन में 75 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज
बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक नरसिंहपुर में 75 मिलीमीटर, रायसेन में 63.2 मिमी सबसे अधिक बारीश दर्ज की गई है. वहीं विदिशा में 39 मिलीमीटर, भोपाल शहर में 25 मिलीमीटर पचमढ़ी में 21 मिलीमीटर, भोपाल बैरागढ़ क्षेत्र में 18.4 मिलीमीटर, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा में 3 मिलीमीटर, बालाघाट 9 मिलीमीटर, सिवनी 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं बैतूल-नागपुर हाईवे पर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण तेज बारिश के चलते मार्ग को कुछ घंटों के लिए बंद रखा गया था.