ETV Bharat / state

उद्योगपतियों को बिजली बिलों में मिलेगी राहत, इंडस्ट्रियल ग्रोथ के मामले में टाॅप थ्री स्टेट में होगा एमपी: मंत्री सकलेचा - Minister Saklecha

बिजली बिल की दरों को लेकर लंबे समय से परेशान उद्योगपतियों को सरकार जल्द राहत दे सकती है, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने इसको लेकर प्रजेंटेशन हो चुका है और इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा.

Minister Saklecha
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 11:01 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की इंडस्ट्री अब उड़ान के लिए तैयार है और आगामी दो सालों में इंडस्ट्रियल ग्रोथ के मामले में देश के टाॅप थ्री राज्यों में होेंगे, प्रदेश में अब न बिजली की समस्या है और न ही बेहतर सड़कों की, उद्योगों को बैंक लोन मिलें, इसलिए उन्हें क्लस्टर फाॅर्मेट में लोन दिलाया जाएगा. ईटीवी भारत मध्य प्रदेश के ब्यूरो चीफ विनोद तिवारी ने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सक्लेचा से बात की.

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
सवाल - कोरोना की पहली और दूसरी लहर जा चुकी है, उद्योग जगत में इससे फिर उम्मीद जागी है, राज्य सरकार इसको कैसे देखती है ?

जवाब - इस बात की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चैहान की की सोच से शुरू करता हूं, आपदा को अवसर में कैसे बदला जाता है, यह उन्होंने बताया है, पीएम के एक्शन की वजह से चीन के खिलाफ जो ओपीनियन बना है, उससे देश की ग्रोथ दो गुना होने की उम्मीद बन गई है. भारत के पैसे से चीन के लोगों को जो रोजगार मिल रहा था, वह तेजी से कम हुआ है,इससे तेजी से हमारे मार्केट की ग्रोथ होगी.

पिछले साल केन्द्र सरकार ने 50 और 250 करोड़ तक की इंडस्ट्री को एमएसएमई में ला दिया, इससे 90 फीसदी इंडस्टी एमएसएमई के दायरे में आ गई, जाहिर है जब प्रोडक्शन होगा, सेल बढ़ेगी. तो आय भी बढ़ेगी, इससे रोजगार भी बढ़ेगा, खेती और बड़ी इंडस्ट्री के मुकाबले लघु एवं मध्यम उद्योगों से कई गुना ज्यादा रोजगार प्राप्त होता है, आज सबसे बड़ी चुनौती भी यही है कि हमारा रोजगार कैसे बढ़ रहा है.

सवाल- लेकिन एमएसएमई जैसे आना चाहिए और इसमें जिस तरह से कैपिटल मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है, सरकार कैसे उन्हें मदद करेगी ?

जवाब- हमारे देश की अर्थव्यवथा सेविंग वाली है, देश के लोगों का स्वभाव है कि आम आदमी 40 फीसदी पूंजी को हमेशा बचाकर चलता है, यही वजह है कि कोरोना की दो लहर के बाद भी अर्थव्यवस्था में मंदी नहीं आई. वैसे देखा जाए तो बीजेपी की सरकारों के दौरान ब्याज दरों में हमेशा 3 से 4 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.

मौजूदा वक्त में 7 से 8 फीसदी सालाना पर ब्याज मिल रहा है, अब प्रदेश सरकार एमएसएमई को ग्रुप क्लस्टर में ग्रुप लोन देने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है, चीन ने जिस तरह से जीरो बेस्टेज पर प्रोडक्शन किया, ठीक यही रणनीति हमें भी अपनानी होगी.

सवाल- मध्यप्रदेश अपने पड़ोसी महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से अभी भी पिछड़ा है, कैसे हम इनसे आगे निकल पाएंगे ?

जवाब- अगले तीन साल में महसूस होगा कि मध्यप्रदेश के युवाओं में इंटरप्रन्योरशिप की कोई कमी नहीं है, जबकि 1978 में देश का सबसे ज्यादा अच्छा इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड एमपी का माना जाता था.
इसके बाद साल 1990 से 2000 के दौरान बिजली की हालत खराब हो गई, स्थिति यह हो गई कि हम अपनी घरेलू जरूरत के हिसाब से भी बिजली पैदा नहीं कर पा रहे थे, उस दौरान प्रदेश में 2700 मेगावाॅट बिजली थी, जबकि घरेलू खपत ही 5000 मेगावाॅट थी, ऐसे स्थिति में मध्यप्रदेश में उद्योग कैसे आते.

सवाल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी, सुंदर लाल पटवा और वीरेन्द्र सकलेचा, उन्होंने कहा था कि एमपी को इंडस्ट्री का हब बनाएंगे, लेकिन यह अब तक नहीं हो पाया ?

जवाब - हमें 10 साल तो बिजली के मैनेजमेंट को ही सही करने में लग गए, अब उद्योगपति को बिजली और सड़क जैसी आधारभूत संरचना को लेकर समस्या नहीं है, प्रदेश में ट्रेंड मैनपाॅवर की कमी नहीं है, एमपी में आईटी के बेस्ट एक्सपर्ट भी है, प्रदेश में पिछले 5 सालों में इंडस्टी की ग्रोथ हुई है, अब इसकी ग्रोथ तेजी से होगी, एक तरह से इंडस्ट्री सेक्टर फ्लाई करने को तैयार हैं.

प्रदेश में हाल ही में 1800 इंडस्ट्री स्थापित की गई थी, जिसमें से 11 सौ से ज्यादा में प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है, अगले माह 3000 इंडस्ट्री शुरू होने जा रही है. कोरोना के इस संकट के दौर में भी 1800 इंडस्ट्री आई है, यदि परिस्थितियां सामान्य होती तो 5000 इंडस्ट्री आती, एमपी के युवाओं ने नकारात्मक माहौल में भी इंडस्टी खड़ी कर दी, गुजरात और महाराष्ट्र पहले से नंबर एक पर हैं, हमें अपेक्षा करना होगी कि गुजरात और महाराष्ट्र की अपेक्षा ग्रोथ ज्यादा आएगी या नहीं.

सवाल - यह सवाल इसलिए किया गया, क्योंकि सीएम कई मौकों पर कह चुके हैं कि एमपी बीमारू नहीं, अग्रिणी राज्य हैं, तो फिर हम गुजरात और महाराष्ट्र से आगे क्यों नहीं है ?

जवाब- आगामी दो सालों में मध्यप्रदेश उद्योगों के मामले में आगे आ जाएंगे, हम डाटा कर बताएंगे कि कैसे मध्यप्रदेश इंडस्ट्री ग्रोथ के मामले में टाॅप थ्री राज्यों में आ गया.

सवाल- बिजली के मैनेजमेंट को लेकर उद्योगपति परेशान रहते हैं, मिनिमन चार्जेस बिलिंग को लेकर क्या सरकार विचार कर रही है ?

जवाब- इस सवाल से आपने दुःखती रग पर हाथ रखा है, पूरे प्रदेश के उद्योगपति चाहते हैं कि उसे 5 से 6 रुपए यूनिट में बिजली मिल जाए, पिछली परस्थितियों के कारण खेती की अपेक्षा उद्योगों में बिजली की खपत आधे से भी कम है. वहीं उद्योगों की ग्रोथ रेट भी आधे से भी कम है.

प्रदेश की ग्रोथ का आधार ही खेती है, इसलिए खेती को सब्सिडी पर बिजली दी जाती है.इससे इंडस्ट्री पर लोड़ बढ़ गया है, हालांकि पिछले दिनों सीएम के सामने इसको लेकर प्रजेंटेशन रखा गया है, सीएम ने भरोसा दिलाया है कि बिजली के रेट कम किए जाएंगे.

सवाल- बिजली के रेट तो कम हो जाएंगे, लेकिन प्रदेश में उद्योगों के लिए राॅ मटेरियल की उपलब्धता भी बड़ी समस्या है ?

जवाब- प्रदेश में लघु उद्योग निगम का मूल काम ही यही था कि किसी भी एमएसएमई कोे राॅ मटेरियल की खरीदी उसी भाव पर हो सकें, जिस दाम पर बड़े उद्योगों को मिल रहा है, लेकिन कुछ विभागों की मनमानी के चलते सिस्टम बदलने से यह बदनाम हो गया. वैसे इसकी शिकायतों में मैं सबसे आगे था, अब फिर उस लाइन पर फोकस कर रहे हैं.

एमपी के सरकारी कंजम्शन स्थानीय स्तर पर ज्यादा लिए जाए, इसके साथ ही राॅयल मटेरियल सपोर्ट भी दिलाया जाए, अगले एक -दो साल में यह फंक्शन में आ जाएगा, इसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी.

सवाल- सरकार ने तय किया है कि उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय होगा, इसी तरह खरीद और बिक्री का निर्णय भी सरकार ले, तो फिर ग्रोथ हो सकती है ?

जवाब- मैं भी इसका समर्थन करता हूं, लेकिन बदलाव में समय लगता है, जल्द ही भंडार क्रय नियम में बदलाव किया जा रहा है, इसको लेकर चार्ट वर्कआउट किया जा रहा है, इसमें देखा जा रहा है कि क्वालिटी अच्छी रहे और सस्ती भी हो.

शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था

सवाल- बैंक के लोन की प्रक्रिया बहुत कष्टकारी है. सीजीटीएस की स्कीम देने में देने में भी बैंक रूचि नहीं दिखाते, सरकार कैसे मदद करेगी ?

जवाब- विभाग द्वारा एक नई योजना बनाई है, इसमें क्लस्टर फार्मेट में बैंकों के माध्यम से लोन दिलाया जाएगा, क्लस्टर में एक साथ लोन दिलाया जाएगा, इससे परेशानी नहीं होगी, इसमें ट्रेड के हिसाब से एक साथ लोन दिलाया जाएगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश की इंडस्ट्री अब उड़ान के लिए तैयार है और आगामी दो सालों में इंडस्ट्रियल ग्रोथ के मामले में देश के टाॅप थ्री राज्यों में होेंगे, प्रदेश में अब न बिजली की समस्या है और न ही बेहतर सड़कों की, उद्योगों को बैंक लोन मिलें, इसलिए उन्हें क्लस्टर फाॅर्मेट में लोन दिलाया जाएगा. ईटीवी भारत मध्य प्रदेश के ब्यूरो चीफ विनोद तिवारी ने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सक्लेचा से बात की.

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
सवाल - कोरोना की पहली और दूसरी लहर जा चुकी है, उद्योग जगत में इससे फिर उम्मीद जागी है, राज्य सरकार इसको कैसे देखती है ?

जवाब - इस बात की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चैहान की की सोच से शुरू करता हूं, आपदा को अवसर में कैसे बदला जाता है, यह उन्होंने बताया है, पीएम के एक्शन की वजह से चीन के खिलाफ जो ओपीनियन बना है, उससे देश की ग्रोथ दो गुना होने की उम्मीद बन गई है. भारत के पैसे से चीन के लोगों को जो रोजगार मिल रहा था, वह तेजी से कम हुआ है,इससे तेजी से हमारे मार्केट की ग्रोथ होगी.

पिछले साल केन्द्र सरकार ने 50 और 250 करोड़ तक की इंडस्ट्री को एमएसएमई में ला दिया, इससे 90 फीसदी इंडस्टी एमएसएमई के दायरे में आ गई, जाहिर है जब प्रोडक्शन होगा, सेल बढ़ेगी. तो आय भी बढ़ेगी, इससे रोजगार भी बढ़ेगा, खेती और बड़ी इंडस्ट्री के मुकाबले लघु एवं मध्यम उद्योगों से कई गुना ज्यादा रोजगार प्राप्त होता है, आज सबसे बड़ी चुनौती भी यही है कि हमारा रोजगार कैसे बढ़ रहा है.

सवाल- लेकिन एमएसएमई जैसे आना चाहिए और इसमें जिस तरह से कैपिटल मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है, सरकार कैसे उन्हें मदद करेगी ?

जवाब- हमारे देश की अर्थव्यवथा सेविंग वाली है, देश के लोगों का स्वभाव है कि आम आदमी 40 फीसदी पूंजी को हमेशा बचाकर चलता है, यही वजह है कि कोरोना की दो लहर के बाद भी अर्थव्यवस्था में मंदी नहीं आई. वैसे देखा जाए तो बीजेपी की सरकारों के दौरान ब्याज दरों में हमेशा 3 से 4 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.

मौजूदा वक्त में 7 से 8 फीसदी सालाना पर ब्याज मिल रहा है, अब प्रदेश सरकार एमएसएमई को ग्रुप क्लस्टर में ग्रुप लोन देने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है, चीन ने जिस तरह से जीरो बेस्टेज पर प्रोडक्शन किया, ठीक यही रणनीति हमें भी अपनानी होगी.

सवाल- मध्यप्रदेश अपने पड़ोसी महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से अभी भी पिछड़ा है, कैसे हम इनसे आगे निकल पाएंगे ?

जवाब- अगले तीन साल में महसूस होगा कि मध्यप्रदेश के युवाओं में इंटरप्रन्योरशिप की कोई कमी नहीं है, जबकि 1978 में देश का सबसे ज्यादा अच्छा इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड एमपी का माना जाता था.
इसके बाद साल 1990 से 2000 के दौरान बिजली की हालत खराब हो गई, स्थिति यह हो गई कि हम अपनी घरेलू जरूरत के हिसाब से भी बिजली पैदा नहीं कर पा रहे थे, उस दौरान प्रदेश में 2700 मेगावाॅट बिजली थी, जबकि घरेलू खपत ही 5000 मेगावाॅट थी, ऐसे स्थिति में मध्यप्रदेश में उद्योग कैसे आते.

सवाल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी, सुंदर लाल पटवा और वीरेन्द्र सकलेचा, उन्होंने कहा था कि एमपी को इंडस्ट्री का हब बनाएंगे, लेकिन यह अब तक नहीं हो पाया ?

जवाब - हमें 10 साल तो बिजली के मैनेजमेंट को ही सही करने में लग गए, अब उद्योगपति को बिजली और सड़क जैसी आधारभूत संरचना को लेकर समस्या नहीं है, प्रदेश में ट्रेंड मैनपाॅवर की कमी नहीं है, एमपी में आईटी के बेस्ट एक्सपर्ट भी है, प्रदेश में पिछले 5 सालों में इंडस्टी की ग्रोथ हुई है, अब इसकी ग्रोथ तेजी से होगी, एक तरह से इंडस्ट्री सेक्टर फ्लाई करने को तैयार हैं.

प्रदेश में हाल ही में 1800 इंडस्ट्री स्थापित की गई थी, जिसमें से 11 सौ से ज्यादा में प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है, अगले माह 3000 इंडस्ट्री शुरू होने जा रही है. कोरोना के इस संकट के दौर में भी 1800 इंडस्ट्री आई है, यदि परिस्थितियां सामान्य होती तो 5000 इंडस्ट्री आती, एमपी के युवाओं ने नकारात्मक माहौल में भी इंडस्टी खड़ी कर दी, गुजरात और महाराष्ट्र पहले से नंबर एक पर हैं, हमें अपेक्षा करना होगी कि गुजरात और महाराष्ट्र की अपेक्षा ग्रोथ ज्यादा आएगी या नहीं.

सवाल - यह सवाल इसलिए किया गया, क्योंकि सीएम कई मौकों पर कह चुके हैं कि एमपी बीमारू नहीं, अग्रिणी राज्य हैं, तो फिर हम गुजरात और महाराष्ट्र से आगे क्यों नहीं है ?

जवाब- आगामी दो सालों में मध्यप्रदेश उद्योगों के मामले में आगे आ जाएंगे, हम डाटा कर बताएंगे कि कैसे मध्यप्रदेश इंडस्ट्री ग्रोथ के मामले में टाॅप थ्री राज्यों में आ गया.

सवाल- बिजली के मैनेजमेंट को लेकर उद्योगपति परेशान रहते हैं, मिनिमन चार्जेस बिलिंग को लेकर क्या सरकार विचार कर रही है ?

जवाब- इस सवाल से आपने दुःखती रग पर हाथ रखा है, पूरे प्रदेश के उद्योगपति चाहते हैं कि उसे 5 से 6 रुपए यूनिट में बिजली मिल जाए, पिछली परस्थितियों के कारण खेती की अपेक्षा उद्योगों में बिजली की खपत आधे से भी कम है. वहीं उद्योगों की ग्रोथ रेट भी आधे से भी कम है.

प्रदेश की ग्रोथ का आधार ही खेती है, इसलिए खेती को सब्सिडी पर बिजली दी जाती है.इससे इंडस्ट्री पर लोड़ बढ़ गया है, हालांकि पिछले दिनों सीएम के सामने इसको लेकर प्रजेंटेशन रखा गया है, सीएम ने भरोसा दिलाया है कि बिजली के रेट कम किए जाएंगे.

सवाल- बिजली के रेट तो कम हो जाएंगे, लेकिन प्रदेश में उद्योगों के लिए राॅ मटेरियल की उपलब्धता भी बड़ी समस्या है ?

जवाब- प्रदेश में लघु उद्योग निगम का मूल काम ही यही था कि किसी भी एमएसएमई कोे राॅ मटेरियल की खरीदी उसी भाव पर हो सकें, जिस दाम पर बड़े उद्योगों को मिल रहा है, लेकिन कुछ विभागों की मनमानी के चलते सिस्टम बदलने से यह बदनाम हो गया. वैसे इसकी शिकायतों में मैं सबसे आगे था, अब फिर उस लाइन पर फोकस कर रहे हैं.

एमपी के सरकारी कंजम्शन स्थानीय स्तर पर ज्यादा लिए जाए, इसके साथ ही राॅयल मटेरियल सपोर्ट भी दिलाया जाए, अगले एक -दो साल में यह फंक्शन में आ जाएगा, इसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी.

सवाल- सरकार ने तय किया है कि उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय होगा, इसी तरह खरीद और बिक्री का निर्णय भी सरकार ले, तो फिर ग्रोथ हो सकती है ?

जवाब- मैं भी इसका समर्थन करता हूं, लेकिन बदलाव में समय लगता है, जल्द ही भंडार क्रय नियम में बदलाव किया जा रहा है, इसको लेकर चार्ट वर्कआउट किया जा रहा है, इसमें देखा जा रहा है कि क्वालिटी अच्छी रहे और सस्ती भी हो.

शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था

सवाल- बैंक के लोन की प्रक्रिया बहुत कष्टकारी है. सीजीटीएस की स्कीम देने में देने में भी बैंक रूचि नहीं दिखाते, सरकार कैसे मदद करेगी ?

जवाब- विभाग द्वारा एक नई योजना बनाई है, इसमें क्लस्टर फार्मेट में बैंकों के माध्यम से लोन दिलाया जाएगा, क्लस्टर में एक साथ लोन दिलाया जाएगा, इससे परेशानी नहीं होगी, इसमें ट्रेड के हिसाब से एक साथ लोन दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.