लखनऊ/भोपाल। बीते कई दिनों से खराब सेहत के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. निधन की जानकारी उनके बेटे यूपी के मंत्री आशुतोष टंडन ने दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'बाबूजी नहीं रहे'. सोमवार रात से ही उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी. इसको लेकर मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया था, जिसमें उनकी हालत नाजुक होने की बात कही गई थी.
मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टर ने उनकी तबीयत गंभीर होने की बात कही थी. इसी साल 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए लालजी टंडन की तबीयत 15 जून को ज्यादा बिगड़ गई थी. पेट में ब्लीडिंग होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद से वो लगातार वेंटिलेटर पर थे. टंडन की गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है.