भोपाल। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम किए जाएंगे. इस बार 1 से 7 नवंबर तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. एक नवंबर को जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रातः प्रभात फेरियों का आयोजन होगा और जन सेवा अभियान स्वीकृति पत्र एवं अन्य लाभ वितरण समारोह दोपहर 12 बजे से होगा. मुख्य सांस्कृतिक समारोह-लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में होगा.
खेल गतिविधियां 3 से 6 नवंबर तक : 2 नवंबर को लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम होगा. 3 नवंबर को स्वच्छता, सजावट, रंगोली केंद्रित गतिविधियां होंगी. ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ -सफाई आदि की गतिविधियों के साथ महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्जवलन होगा. खेलों की शुरुआत 3 नवंबर से शुरू होगी जो 6 नवंबर तक होंगे. स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिताएं सभी जिलों में होंगी. 4 नवंबर को "एक जिला एक उत्पाद" को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियां और रोजगार दिवस कार्यक्रम साथ में होगा.
![Madhya Pradesh Foundation Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-isthapnadivas-mp10070_27102022103942_2710f_1666847382_104.jpeg)
मध्यप्रदेश के लिए गौरव का पल, पेरिस में मनाया जाएगा MP डे
अंतिम दिन पुरस्कार वितरण : इसी प्रकार 5 नवंबर को मध्यप्रदेश के गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोकनृत्य और जननायक केंद्रित प्रतियोगिताएं होंगी. 6 नवंबर को वन्यप्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण केंद्रित जागरूकता सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. अंतिम दिवस 7 नवंबर को को सभी जिला मुख्यालयों एवं राज्य स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं, जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन होंगे. (Madhya Pradesh Foundation Day) (MP day Preparations) (Programmes entire state November 1) (Programmes countinue to 7 November)