विदिशा। लॉकडाउन के चलते गुरूवार को विदिशा में कायस्थ समाज के लोगों ने घर में ही भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की. कायस्थ समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में ही भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए समाज के लोगों ने गरीबों को भोजन वितरण किया.
होटल रॉयल पैलेस में कायस्थ समाज के कुछ लोगों ने डॉक्टर, पुलिस कर्मियों को नाश्ता कराकर उन्हें सम्मान दिया. वहीं बड़ी संख्या में भोजन के पैकेट बनाये गए. दूसरी ओर आपस में मिलकर राशन भी जुटाया गया, ताकि जरूरमंदों तक राशन पहुंचाया जा सके. बता दें कि हर साल ये कार्यक्रम चित्रगुप्त मंदिर में किया जाता था. जिसमे बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग जुटते हैं.