भोपाल| मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. राजधानी भोपाल में भी पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कराण निचली बस्तियों में पानी भरने लगा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने रहवासियों को शासकीय स्कूल और सामुदायिक भवन में रुकने की व्यवस्था की है.
शहर के कोलार क्षेत्र स्थित दाम खेड़ा बस्ती में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है. एक तरफ लगातार बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर लगातार कलियासोत डैम के गेट खोले जा रहे हैं, जिसकी वजह से अब आसपास के बस्ती में पानी भरने लगा है. जिसे देखते हुए हुए प्रशासनिक अधिकारी रात में ही सक्रिय हो गए हैं. क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोगों को पास में ही बने शासकीय स्कूल और सामुदायिक भवन में रहने-खाने की व्यवस्था की गई. लोगों की मदद करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी देर रात तक यहां पर जमे रहे.
ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राठौर का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. यही वजह है कि अब दाम खेड़ा और आसपास के बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरने लगा है. इसे देखते हुए प्रशासन की टीम देर रात तक सक्रिय रही है और सभी ने मिलकर यहां रह रहे लोगों को अन्य जगह पर रहने खाने की व्यवस्था की है, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.