भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच बेंगलुरु में ठहरे 22 विधायकों में से 7 विधायकों को आज स्पीकर ने अपने समक्ष पेश होने का नोटिस दिया था. स्पीकर ने कल 6 विधायकों को पेश होने का नोटिस दिया था. वो विधायक भी स्पीकर के समक्ष पेश नहीं हुए. वहीं आज आज 7 विधायकों को पेश होना था, लेकिन वे भी नहीं आए.
विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा है कि मैं नियम प्रक्रियाओं से बंधा हुआ हूं और उसी के अनुसार चल रहा हूं. आगे जो भी स्थिति होगी, उसको बता दिया जाएगा. मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति आज विधानसभा में कांग्रेस के उन 13 विधायकों का इंतजार करते रहे. जिन्हें शुक्रवार और शनिवार में विधानसभा स्पीकर के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
दरअसल इन विधायकों के इस्तीफे बीजेपी नेता विधानसभा अध्यक्ष के पास लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद विधायक अभी तक विधानसभा स्पीकर के सामने पेश नहीं हुए हैं. इसलिए विधानसभा स्पीकर ने 6 विधायकों को शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था. लेकिन विधायक भी बेंगलुरु से भोपाल नहीं पहुंचे. वहीं 7 विधायकों को आज शनिवार का समय दिया गया था. इस तरह स्पीकर सभी 13 विधायकों से आज मुलाकात के लिए दोपहर 3 बजे तक बैठे रहे. लेकिन विधायकों के ना पहुंचने के बाद वह अपने निवास पर रवाना हो गए.
एनपी प्रजापति ने कहा कि आज रंग पंचमी है. उसके बावजूद वे विधानसभा के अधिकारियों सहित उन 7 विधायकों का इंतजार करते रहे, जिन्हें आज का समय दिया गया था. इसके अलावा जो विधायक बीते दिन नहीं आए थे. उन्हें भी आज का समय दिया गया था, लेकिन वह विधायक भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि मैं विधिवत नियम प्रक्रिया से बंधा हुआ हूं और अपना कार्य संचालित कर रहा हूं. एनपी प्रजापति ने कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि आप आइए और जो भी बात करना है करिए. जिससे कोई निर्णय लिया जा सके.