भोपाल। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का विरोध और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' के समर्थन में उतरे मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने सिनेमाघर में तानाजी फिल्म के चारों शो पूरी तरह फ्री कर दिए है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
-
#Tanahaji फिल्म छत्रपति शिवाजी के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है, जिसे देखकर लोग तानाजी की वीरता, त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे। इस उद्देश्य से आज 4 शो में मेरे सिनेमाघर गणेश टाकीज गढ़ाकोटा में यह फ़िल्म निःशुल्क दिखाई। @itsKajolD pic.twitter.com/8H24ip5OLr
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Tanahaji फिल्म छत्रपति शिवाजी के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है, जिसे देखकर लोग तानाजी की वीरता, त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे। इस उद्देश्य से आज 4 शो में मेरे सिनेमाघर गणेश टाकीज गढ़ाकोटा में यह फ़िल्म निःशुल्क दिखाई। @itsKajolD pic.twitter.com/8H24ip5OLr
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 16, 2020#Tanahaji फिल्म छत्रपति शिवाजी के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है, जिसे देखकर लोग तानाजी की वीरता, त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे। इस उद्देश्य से आज 4 शो में मेरे सिनेमाघर गणेश टाकीज गढ़ाकोटा में यह फ़िल्म निःशुल्क दिखाई। @itsKajolD pic.twitter.com/8H24ip5OLr
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 16, 2020
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा के अपने सिनेमाघर में जनता को 'तानाजी' फिल्म के 4 शो निशुल्क दिखाए. इसके बाद गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर लिखा है कि तानाजी फिल्म छत्रपति शिवाजी के साहसी और समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीर गाथा पर आधारित है. जिसे देखकर लोग तानाजी की वीरता और त्याग पूर्ण जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे. इस उद्देश्य से आज उन्होंने अपने सिनेमाघर में 'तानाजी' के शो नि:शुल्क दिखाए.
बता दें कि, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का भाजपा विरोध, तो वही अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' का समर्थन कर रही है. इन दोनों फिल्मों को लेकर भाजपा कांग्रेस भी आमने- सामने आ गई हैं. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार ने फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है.