भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने के बाद से एक ओर जहां देश भर में विरोध का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कई संगठन इसे जल्द लागू करने की मांग कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में नागरिकता कानून बिल को लागू नहीं किए जाने के बाद वकीलों का गुस्सा सामने आया है.
शुक्रवार को राजधानी के वकीलों ने मध्यप्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून लागू करने की मांग को लेकर अदालत से शौर्य स्मारक तक पैदल मार्च निकाला. मार्च की अगुआई राष्ट्रभक्त अधिवक्ता परिषद के देवेन्द्र सिंह रावत ने की.
वकीलों ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएए को तत्काल मध्यप्रदेश में बिना कोई दबाब के लागू करें.